Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा के लिए रूही की बोलती बंद करेगा अरमान, छिपाकर करेगा होली पूजन
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा को लेकर अरमान रूही पर जमकर बरसेगा। साथ ही ये भी कह देगा कि देखता हूं कौन उसको रोकता है।
Updated : March 23, 2024 10:58 AM ISTसीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा को लेकर अरमान रूही पर जमकर बरसेगा। साथ ही ये भी कह देगा कि देखता हूं कौन उसको रोकता है।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। सीरियल की कहानी फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा करने का काम कर रही है। सीरियल की कहानी का जो ट्रैक दिखाया जा रहा है उसमें अभिरा और अरमान दोनों को पोद्दार हाउस में रुकने की परमिशन मिल जाती है। इसके बाद भी सीरियल के अंदर ड्रामा खत्म नहीं होने वाला है। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के आज के एपिसोड की शुरुआत में सभी घरवाले खाने के टेबल पर मौजूद होंगे। Abhira सभी के उदास चेहरे देखेगी और घर में होली पार्टी रखने के लिए कहेगी, लेकिन दादी सा वहां पर आकर मना कर देगी। वहीं. वो विद्या से अपनी सारी जिम्मेदारी लेकर मनीषा और रूही को दे देगी। ऐसे में विद्या भी तिजोरी की चाबी दादी सा को दे देगी।
इसके बाद सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान विद्या को संभालेंगे। दोनों उनसे माफी मांगेगे कि उनकी वजह से ऐसा हुआ। इन सबके बीच मनीषा विद्या से कहेगी कि इस बार उनकी कोई गलती नहीं थी, बल्कि दादी सा ही गलत थी। एपिसोड में आगे फिर दोनों मिलकर अभिरा की तारीफ करेंगे।
अभिरा के लिए रूही की बोलती बंद करेगा अरमान
बाद में सीरियल के अंदर होली मनाने को लेकर पोद्दार परिवार दो हिस्सों में बंटता हुआ दिखाई देगा। कुछ अभिरा के आइडिया का साथ देंगे तो कुछ उसका विरोध करेंगे। घर के सभी बच्चे जिद्द करने लगेगे। ऐसे में रूही को गुस्सा आ जाएगा और वो कहेगी कि अभिरा के साथ रहते हुए तुम सब बदतमीज हो गए हो। ये सुनकर अभिरा शॉक हो जाएगी। अभिरा रूही को जमकर क्लास लगा देगी। अरमान भी रूही पर गुस्सा होगा औऱ कहेगा कि तुम उसके पास और ताने मारने जा रही हो। अरमान और रूही घरवालों के सामने अभिरा को लेकर लड़ने लगेंगे। अरमान रूही से कहेगा कि अभिरा एक अच्छी बहू ही नहीं एक अच्छी वकील भी बनकर दिखाएगी। अभिरा का दिल खुश करने के लिए अरमान फिर उसे होली की पूजा करने के लिए रात में अकेले लेकर आएगा। -