Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा के साथ-साथ रूही को भी पटाकर रखेगा अरमान, दादी सा होगी आग बबूला
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा, रूही के बीच दोस्ती हो जाएगी। इसके चलते अरमान को काफी ज्यादा फायदा होता हुआ नजर आएगा।
Updated : February 28, 2024 10:38 AM ISTसीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा, रूही के बीच दोस्ती हो जाएगी। इसके चलते अरमान को काफी ज्यादा फायदा होता हुआ नजर आएगा।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। दादी सा के सामने संजय फूफा सा की सारी हकीकत सामने आ गई है, जिसके चलते वो उससे चिढ़ने लगी है। वहीं, अरमान अभिरा का शुक्रियादा करता हुआ दिखाई देता है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान अभिरा को अपनी जिंदगी में एक खास जगह देने के लिए एक स्पेशल जगह पर लेकर जाएगा। उस जगह पर एक बेंच होगा, जिस पर उसके परिवार के सभी सदस्यों के नाम मेंशन होंगे। ऐसे में अभिरा का शुक्रियादा करने के बाद अरमान अभिरा का नाम भी उस पर लिखाता हुआ दिखाई देगा।
सीरियल में दिखाया जाएगा कि रूही जब अपने बी नानू के पास जा रही होगी तभी उसे अरमान की कार बीच सड़क पर खड़ी हुई दिखाई देगी। ऐसे में वो अरमान को ढूंढती हुई उस स्पेशल जगह पर पहुंच जाएगी। वहां पर वो अभिरा और अरमान को साथ देखेगी। उस वक्त अभिरा का नाम बेंच पर लिखते हुए अरमान को देखकर उसे अजीब लगेगा। तभी अभिरा की नजर उस पर पड़ेगी। अरमान इसके बाद रूही का भी शुक्रियादा करेगा। इसके बाद तीनों साथ में मिलकर वक्त बिताएंगे।
अभिरा-रूही-अरमान करेंगे मिलकर मस्ती
उसी वक्त जब ये तीनों साथ में घर हंसते हुए नजर आएंगे तो सभी घरवाले उन्हें साथ में देखकर हैरान रह जाएंगे। किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं होगा कि ये तीनों एक साथ आखिर मुस्कुराते हुए कैसे नजर आ सकते हैं। अंताक्षरी का प्लान करेंगे तो दादी सा चारू के बारे में पूछेगी। चारू ने अपनी मां से झूठ बोला होगा कि वो अपनी दोस्त की शादी के लिए शॉपिंग करने गई है। अभिरा ये बात चारू को मैसेज करके बता देगी। चारू के बॉस भी उसे सलाह देंगे कि उसे घर पर सबकुछ बता देना चाहिए। वहीं, सीरियल के अंदर फूफा सा से नाराज होकर वो सारी जिम्मेदारी अपने छोटे बेटे को दे देगी, जिससे फूफा सा नाराज हो जाएंगे।