Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिर को ढूंढने के लिए पागल हो जाएंगे बड़े पापा, फुट-फुटकर रोएगी अभिरा
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिर को पाने के लिए बड़े पापा सारी हदें पार करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, अरमान-दादी सा की वजह से खूब रोएगी अभिरा।
Updated : January 18, 2024 01:02 PM ISTसीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिर को पाने के लिए बड़े पापा सारी हदें पार करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, अरमान-दादी सा की वजह से खूब रोएगी अभिरा।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी दिन-प्रतिदिन इंप्रेस करती हुई दिखाई दे रही है। सीरियल इस वक्त अभिरा, रूही और अरमान की कहानी पर चल रहा है। अभिरा ने अपने सपने को पूरा करने की शुरू कर दी है। वहीं, अरमान के लिए रूही की फीलिंग्स फिर से बढ़ती चली जा रही है। गुरूवार के दिन जो एपिसोड दिखाया जाएगा उसमें दादी सा अभिरा के लिए एक चैलेंज लेकर आएगी, जिसे पूरा करने में उसे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। आज के एपिसोड की शुरूआत में दिखाया जाएगा कि कृष अपने आपको लूजर समझेगा और दादी सा के कमरे से चुराई सारी टॉफी खा जाएगा।
अभिरा इंटर्नशिप के लिए लेट होती हुई दिखाई देगी ऐसे में दादी सा उसे नाश्ता बनाने के लिए कहेगी। अभिरा दादी सा से कहेगी कि वो सभी के लिए कल से नाश्ता बना देगी, लेकिन वो नहीं मनाएंगी। ऐसे में अभिरा दादी सा से 5 मिनट माएंगी। इसके बाद अभिरा सभी के लिए नाश्ता बनाकर ले आएगी। अभिरा सभी के लिए गिला पोहा लेकर आएगी। दादी सा को अभिरा की बनाई गई ये डिश पसंद नहीं आएगी। लेकिन जब सभी घरवाले उसे चखेंगे तो सभी को स्वाद आएगा। दादी सा का प्लान फिर फेल हो जाएगा। ऐसे में वो अभिरा को रोकने के लिए कहेगी कि अरमान बिना कुछ खाए ऑफिस चला गया है तो ऐसे में उसे वो नाश्ता ऑफिस देकर जाए। ये बात रूही सुन लेती है और वो अरमान के लिए खाना ले जाने के लिए निकल पड़ती है।
बड़े पापा ने ढूंढा अभिर का नंबर
दूसरी तरफ अभिर की तलाश के लिए बड़े पापा पागलों की तरह जुट जाएंगे। वे अक्षरा का नंबर ढूंढकर उसे कॉल करेंगे। वहीं, अभिरा के कमरे से फोन के बजने की आवाज आएगी। वह अभिरा के कमरे में जाएंगी। जब तक वो फोन लेकिन कट जाएगा। बड़े पापा उस रेस्टोरेंट में पहुंच जाएंगे जहां पर अभिर गाना गाता था। वो वहां पर अभिर का नंबर मांगेगा। बड़े पापा अभिर का नंबर पाने के लिए मैनेजर को 10 लाख रुपये का ऑफर करेंगे, जिसे वो मान जाएगा और अभिर का नंबर उसे दे देगा। बड़े पापा इससे काफी खुश हो जाएंगे। वहीं, अभिरा अपने ऑफिस के पहले दिन लेट हो जाएगी औऱ उसे जमकर डांट भी पड़ेगी। ये सब अरमान को खाना पहुंचाने के दौरान होगा।