Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: विद्या की जिद्द के आगे हारेगी दादी सा, अभिरा को मिलेगा खास तोहफा
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में विद्या की जिद्द के आगे दादी सा हार मान जाएगी। वो अभिरा और अरमान को रुकने की परमिशन दे देगी।
Updated : March 22, 2024 11:32 AM ISTसीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में विद्या की जिद्द के आगे दादी सा हार मान जाएगी। वो अभिरा और अरमान को रुकने की परमिशन दे देगी।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा के समझाने के बाद अरमान की मां विद्या दादी सा के खिलाफ खड़ी होती हुई नजर आ रही है। आज के एपिसोड में भी Armaan और Abhira को घर से न निकाले जाने को लेकर विद्या दादी सा से लड़ाई करती हुई दिखाई देगी। सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि विद्या बिना डर और घबराहट के अपनी बात दादी सा के सामने रखेगी। वो बताएगी कि अभिरा ने इस परिवार के लिए क्या-क्या किया है। दादी सा विद्या की जिद्द के आगे हार मान जाएगी और अरमान-अभिरा को घर में रुकने की परमिशन दे देगी। साथ ही अरमान से कहेगी कि एक वक्त ऐसा आएगा जब तुम खुद इस लड़की को घर से बाहर निकालोगे।
इसके बाद सभी लोग आपस में गले लगते हुए नजर आएंगे। वहीं, चारू पर उसके बॉस देव काफी गुस्सा होंगे। उन्हें पता लग जाएगा कि चारू ने ही पोद्दार हाउस से जरूरी डॉक्यूमेंट्स चुराए थे। जब इसके पीछे की वजह देव उससे पूछेगा तो वो अपने दिल की बात रख देगी। इसके बाद देव भी चारू को बताएगा कि वो भी उससे प्यार करता है। दोनों के बीच रोमांस दिखाया जाएगा। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के अंदर आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा दादी सा से उनकी बहादुरी के लिए तारीफ करती हुई नजर आएगी। विद्या अभिरा को थैंक्यू कहेगी और बोलेगी कि अगर वो नहीं होती तो वो ये सब नहीं कर पाती। विद्या अभिरा को अपने कंगन देगी। विद्या अभिरा से वादा लेगी कि वो अरमान को कभी नहीं छोड़ेगी। अभिरा विद्या से वादा करेगी।
अभिरा-रूही में होगी जमकर लड़ाई
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में माधव अपनी पत्नी विद्या को थैंक्यू कहेगा। अरमान जब अभिरा के बारे में सोच रह होगा तभी रूही वहां पर आ जाएगी। अरमान और रूही के बीच अभिरा के भागने को लेकर बात करते हुए नजर आएंगे। रूही पूछेगी कि अरमान ने क्या फैसला लिया था? अरमान कहता है कि इस चीज से क्या फर्क पड़ता है? तो अभिरा भी आकर पूछेगी कि उसने क्या फैसला लिया था वो भी ये जानना चाहती है। तभी अरमान अभिरा से पूछेगा कि उसके हाथों में उसकी नानी कंगन क्या कर रहे हैं? रूही अभिरा और अरमान से कहेंगी वो ये न भूले की दोनों की सिर्फ एक साल की ही शादी है। ऐसे में वो घरवालों को धोखे में न रखें।