Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: दादी सा को अभिरा से मिलेगा ये बड़ा ईनाम, रूही होगी जलकर खाक
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अभिरा और दादी सा के रिश्ते में सुधार होने वाला है। वहीं, अरमान के साथ रूही करेगी पत्नी जैसा व्यवहार।
Updated : February 07, 2024 10:17 AM ISTसीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अभिरा और दादी सा के रिश्ते में सुधार होने वाला है। वहीं, अरमान के साथ रूही करेगी पत्नी जैसा व्यवहार।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़ी तस्वीर
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी बवाल देखने को मिल रहहा है। सीरियल के अंदर अभिरा, रूही और अरमान की जिंदगी को दिखाया जा रहा है। सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि पोद्दार हाउस में सभी घरवाले अभिरा का साथ देते हुए दिखाई देंगे। वो दादी सा को अभिरा की तारीफ करते हुए बिताएंगे कि उसने विद्या और मानीक्षा की लड़ाई सुलझाने के लिए सारी गड़बड़ी की थी। अभिरा सभी लोगों से मना कर देगी कि उसकी तरफदारी न करें जैसे ही वो जाने लगती है दादी सा उसे रोककर आधी टोफी देती है। खुशी के मारे दादी सा को अभिरा गले लगा लेती है। दादी सा कहती है कि उसने आधी टॉफी अभिरा को इसीलिए नहीं दी क्योंकि वो चाहती है कि आधी टॉफी के लिए वो और मेहनत करें।
दादी सा और अभिरा के बीच की बॉन्डिंग को देखकर अरमान काफी खुश हो जाएगा। वहीं, सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि सभी घरवाले एकसाथ मिलकर एक-दूसरे की चम्पी करवा रहे होंगे। अभिरा सभी को दूर से देख रही होगी। अरमान उसे बुलाने आएगा लेकिन वो अपनी मां को याद करके उदास हो जाएगी। अरमान अभिरा को मनाने की कोशिश करेगा, लेकिन वो नहीं मानेगी। इसके बाद अरमान अपनी बहन से चम्पी करने के लिए कहेगा, लेकिन वो आधी मालिश करके चली जाएगी। उसकी जगह रूही आ जाएगी और वो अरमान की मालिश कर रही होगी। अरमान को इस बारे में पता नहीं होगा। अरमान रूही को देखकर चौंक जाएगा।
अभिरा की चीजों का ख्याल रखेगा अरमान
इसके बाद सीरियल में अरमान अभिरा से कहेगा जो भी वो अपनी मां के साथ चीजें करती थी उसे अभी भी वहीं करना चाहिए। अभिरा अरमान की कही बातों को समझ जाएगी और उससे चम्पी करवाएगी। इसके बाद अरमान को ऑफिस जाने के लिए लेट होगा। तभी वो अभिरा से कहेगा कि उसकी शर्ट प्रेस कर दे। लेकिन अभिरा की गैरमौजूदगी में रूही अरमान के लिए ये काम करेगी।