Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा के लिए मंगलसूत्र भेजेगा युवराज, अरमान की मां को लगेगा सदमा
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी कुछ होने वाला है। अभिरा के लिए युवराज मंगलसूत्र भेजेगा।
Updated : February 21, 2024 10:34 AM ISTसीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी कुछ होने वाला है। अभिरा के लिए युवराज मंगलसूत्र भेजेगा।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैमें इस वक्त कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल के अंदर जब से युवराज की एंट्री हुई है बेचारी अभिरा की जीना मुश्किल हो गया है। आज के एपिसोड की शुरुआत में अभिरा और युवराज आमने-सामने होंगे। अभिरा अपनी सास को छुड़वाने के लिए युवराज के पास आएगी। युवराज उसे धमकी देगा कि यदि उसने उससे शादी नहीं की तो वो उसकी सास को मार देगा। अभिरा ये सुनकर घबरा जाएगी। अभिरा अपनी सास को लेकर पोद्दार हाउस आ जाएगी।
विद्या की हालत देखकर सभी घरवाले घबरा जाएंगे। दादी सा रूही और अभिरा से पूछेंगी कि ये सब कैसे हुआ। तब रूही दादी सा को बताएगी कि विद्या किडनैप हो गई थी। अभिरा ने उसकी जान बचाई थी। अभिरा अरमान को युवराज के बारे में बताने के लिए आएगी। तभी वो देखेगी कि रूही अरमान को शांत करवा रही होगी। जब वो शांत हो जाएगा तो अभिरा अरमान को युवराज के बारे में बताने के लिए आएगी, लेकिन इस दौरान रूही और अभिरा की लड़ाई हो जाएगी।
अभिरा के लिए युवराज भेजेगा मंगलसूत्र
डॉक्टर बताएंगी विद्या बिल्कुल ठीक है, लेकिन वो डरी हुई है। ऐसे में उसका डर निकालने के लिए रूही उन्हें जयफल का जूस देने का फैसला करेगी। अभिरा कहेगी कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि उनका डर निकालना चाहिए। ये सुनकर अरमान काफी गुस्सा हो जाएगा। वो अभिरा की क्लास लगा देगा। ऐसे में अभिरा युवराज को कुछ भी नहीं बताएगी। बाद में अभिरा का ही तरीका अरमान अपनाएगा। वहीं, अभिरा के लिए युवराज एक मंगलसूत्र भेजेगा, जिसके साथ एक चिट्ठी भी होगी, जिस पर लिखा होगा कि तुम अरमान का मंगलसूत्र ना पहनकर मेरा मंगलसत्र पहनो। इसके बाद सीरियल में काफी कुछ होने वाला है। सीरियल में युवराज से शादी के लिए अभिरा तैयार हो जाएगी। अब देखना ये होगा कि क्या अभिरा और अरमान की शादी हो जाएगी।