सोनाली फोगाट केस में जल्द खुल सकता है हत्या का राज, केस में हुई अबतक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी
सोनाली फोगाट केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि अब केस के कई पर्दों पर राज उठाने जा रहा है।
सोनाली फोगाट केस में एक व्यक्ति गिरफ्तार
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या से जुड़ी एक बड़ी अपडेट इस वक्त सामने आ रही है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है। जैसे-जैसे ये केस आगे बढ़ते जा रहा है वैसे-वैसे सस्पेंस गहरा होता चला जा रहा है। ये चीज सामने आ रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि हत्या की वजह से हुई है। इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद केस औऱ भी ज्यादा विवादों में आ गया है।
23 अगस्त के दिन सोनाली फोगाट की मौत हुई थी। परिवार ने इसे हत्या बताया था, जिसके बाद केस की जांच शुरू कर दी गई और इस मामले में फोगाट के पीए सुधीर सांगवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस केस में अब एक नई शख्स की गिरफ्तारी की गई है। अब इस केस को सुलझाने में मदद मिलने वाली है। पुलिस ने फार्म हाउस से 12 सीसीटीवी कैमरो की डीवीडी, लैपटॉप और कुछ कागज चुराकर भागवे वाले ऑपरेटर को शिवम को हिरासत में लिया है। पुलिस इस केस में उससे पूछताछ कर रही है। ऐसे में केस से जुड़ कई राज खोल रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे। सोनाली फोगाट से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में सोनाली को शॉर्ट पैंट और रेड टॉप में देखा जा सकता है। उन्हें देख कर लग रहा है जैसे वो ठीक से चल भी नहीं पा रही। फुटेज में उनका सेक्रेटरी सुधीर सांगवान उन्हें अपने सहारे से लेकर जा रहे हैं। फुटेज में लड़खड़ा कर चल रही सोनाली एक जगह गिर भी जाती हैं। इससे समझ आता है कि सोनाली गोवा के उस क्लब में ठीक नहीं थी। जो फुटेज सामने आया वो सुबह 4:27 का है। उन्हें टॉयलेट की तरफ ले जाया जा रहा है। लेकिन 2 घंटों के दौरान सोनाली के साथ क्या हुआ फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई। पुलिस ने आजतक रिपोर्टर को बताया कि टिकटॉक स्टार को ज्यादा मात्रा में केमिकल सब्सटेंस दिया गया था।