जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारिगल गर्ल' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

    जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारिगल गर्ल' की रिलीज डेट आई सामने

    जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना: द कारिगल गर्ल' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

    नेटफ्लिक्स इंडिया ने गुरुवार एक बहुत बड़ा ऐलान किया। इस ओटीटी प्लेटफार्म पर अब एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरी 17 इंडियन फिल्में रिलीज की जाएंगी। नेटफ्लिक्स ने इसके लिए एक शो रील जारी की जिसमें इसने एक के बाद एक सभी फिल्मों के नाम लिखे हैं। इन्ही में से एक जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारिगल गर्ल' भी है। इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

    जाह्नवी कपूर ने खुद ये जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म 12 अगस्त 2020 को रिलीज होगी। हालांकि सोर्स के हवाले से मीडिया में पहले ही ये खबर फैल गई थी कि फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी।

    नेटफ्लिक्स ने इतने करोड़ में खरीदी फिल्म
    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स ने गुजंन सक्सेना को 70 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि इस बारे में कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है।

    कैसी है फिल्म की कहानी?
    'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' पहले थियेटर पर 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी। जाह्नवी भारत की पहली महिला कॉम्बैट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में मुख्य किरदार निभा रही हैं। गुंजन सक्सेना भारत की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर थीं, जिनकी पोस्टिंग 1999 के कारगिल युद्ध में हुई थी। गुंजन ने कारगिल युद्ध में अपनी जाने दांव पर लगाकर कई घायल जवानों को रेस्क्यू किया था। इस मिशन में उनकी साथी लेफ्टिनेंट श्रीविद्या राजन थीं। अपने काम के लिए गुंजन को शौर्य वीर पुरस्कार से नवाजा गया था और वे ये पुरस्कार पाने वाली पहली महिला थीं।