नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सीरियस मैन' का टीज़र आया सामने, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी फिल्म

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सीरियस मैन' का टीज़र आया सामने

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सीरियस मैन' का टीज़र आया सामने, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी फिल्म

    पिछले दिनों एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बड़े ही अनोखे अंदाज़ में अपनी अगली फिल्म 'सीरियस मैन' का एलान किया था।  उन्होंने बताया था कि 20 साल पहले वो डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के साथ काम करने का सपना लेकर मुंबई आये थे। अब इतने सालों बाद उनका सपना पूरा हो रहा है। वो फिल्म 'सीरियस मैन' के साथ सुधीर मिश्रा के साथ काम कर रहे हैं। वहीं आज नवाज़ ने फिल्म का एक टीज़र शेयर किया है। 30 सेकंड के इस टीज़र में आपको फिल्म की कहानी का हल्का आईडिया जरुर लग सकता है।

     टीज़र में नवाज़ का किरदार कहता है कि उंची इमारतों में बैठे सीरियस लोगों की तरह वो भी अपने बेटे को सीरियस मैन बनाना चाहता है। इसी से समझा जा सकता है कि ये फिल्म एक बाप बेटे के स्ट्रगल और समाज में खुद की पहचान बनाने की कहानी है।

    सीरियस मैन, साल 2010 में आई एक फिक्शन नॉवेल है जिसे जर्नलिस्ट मनु जोसफ ने लिखा है। इसकी कहानी मुंबई के अनुसंधान संस्थान में एक ब्राह्मण खगोलशास्त्री के सहायक के रूप में काम करने वाले मध्यम आयु वर्ग के दलित अय्यन मणि की है। वह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ मुंबई की झुग्गी बस्ती में रहता है। अपने बुरे हालतों पर अय्यन इतना निराश होता है कि वो एक झूठी कहानी गण लेता है। वो अपने 10 साल के बेटे को मैथ का जीनियस बता देता है जिसके बाद ये झूठ पूरी कहानी बदल देता है। नवाज़ इस कहानी में अय्यन की भूमिका में नज़र आयेंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी।