कौन है कपिल शर्मा के शो का पहला गेस्ट? बॉलीवुड को दे चुका है 2 हजार करोड़ की फिल्म

    कपिल शर्मा शो में आने वाले पहले गेस्ट का नाम हुआ लीक, बॉलीवुड में चलता है एक्टर का सिक्का

    कौन है कपिल शर्मा के शो का पहला गेस्ट? बॉलीवुड को दे चुका है 2 हजार करोड़ की फिल्म

    कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर अपने कॉमेडी शो के साथ लौट रहे हैं लेकिन इस बार वो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना शो ला रहे हैं। खासबात ये है कि इस बार सुनील ग्रोवर भी उनके साथ होंगे। कुछ सालों पहले फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद दोनों अलग हो गए थे। अब जाकर दोनों ने फिर हाथ मिलाया है। 

    कपिल शर्मा शो के आने से पहले बीच बीच में अपने शो का प्रमोशन कर रहे हैं। शो का फॉर्मेट लगभग वही रहने वाला है। इस बार भी उनके शो में गेस्ट नजर आएंगे। आखिर इस बार पहला गेस्ट कौन होगा। ये सब जानना चाहते हैं। 

    तो बता दें की मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि बॉलीवुड के बड़े स्टार आमिर खान कपिल के शो का हिस्सा होंगे। इससे पहले वो कभी भी कॉमेडियन के शो पर नहीं आए हैं। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''आमिर खान अपनी जिंदगी में कभी भी कपिल शर्मा शो पर नहीं आए और ये पहली बार होगा जब आप उन्हें शो पर देखेंगे।''

    आमिर खान बॉलीवुड को दंगल जैसी धांसू फिल्में दे चुके हैं। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

    कब और कहां आएगा शो?

    कपिल शर्मा शो का पिछला सीजन सोनी टीवी पर आ रहा था। लेकिन इस बार आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। कपिल के नए शो का नाम 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' है। इसकी शुरुआत नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से हो रही है।

    कपिल शर्मा फिल्म में आएंगे नजर

    कपिल शर्मा इस शो के अलावा क्रू नाम की फिल्म में भी नजर आएंगे। हालांकि वो फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में हैं। फिल्म क्रू में तबू, करीना कपूर खान और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा दिलजीत दोसांझ भी फिल्म का हिस्सा हैं और ये फिल्म सिनेमघरों में 29 मार्च को रिलीज हो रही है।

    हाल ही में कपिल शर्मा को विदेशी सिंगर एड शीरीन की मेजबानी भी करते देखा गया था। सिंगर अपने इंडिया के टूर पर थे और मुंबई में कई स्टार्स के घर गए थे।

    Tags