थिएटर के बाद ओटीटी पर दहाड़ेंगे सनी देओल, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है 'गदर'

    ओटीटी पर सनी देओल मचाएंगे गदर, वीकेंड पर तारा सिंह की कहानी को फिर से कर सकते हैं याद

    थिएटर के बाद ओटीटी पर दहाड़ेंगे सनी देओल, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है 'गदर'

    सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर को 9 जून को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया ताकि दर्शकों की यादें ताजा हो जाएं। ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई तो दर्शकों का ठीकठाक सा रिस्पॉन्स देखने को मिला। फिल्म का दूसरा पार्ट इस साल 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगा।

    वहीं अगर आप गदर थिएटर्स पर नहीं देख पाएं हैं या वीकेंड पर घर पर बैठकर ही ये फिल्म देखना चाहते हैं तो मेकर्स ने इसका भी इंतजाम कर दिया है। फिल्म शुक्रवार यानी 16 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी रिलीज कर दी गई है। अब आप सनी देओल को नलका उखाड़ते हुए घर बैठे देख सकते हैं।

    गदर 2 का टीजर
    अभी तक गदर 2 से फिल्म का पोस्टर और टीजर जारी किया गया है। गदर 2 में एक बार फिर से सनी देओल तोड़ फोड़ मचाते नजर आएंगे। इसकी झलक टीजर में भी देखने को मिलती है लेकिन टीजर के ही अंत में ये भी देखने को मिलता है कि उनके साथ कोई अनहोनी हो गई है। क्योंकि वो एक कब्र के पास बैठे नजर आते हैं और ऐसा लग रहा है कि वो और कोई नहीं बल्कि सकीना यानी उनकी पत्नी हैं।

    फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी। तारा सिंह और सकीना का बेटा जीते भी बड़ा हो जाएगा। बचपन में जीते का रोल करने वाले उत्कर्ष सिंह ही बड़े जीते का भी रोल करेंगे क्योंकि वो अब हैंडसम मुंडा बन चुके हैं। हालांकि स्वर्गीय अमरीश पुरी गदर 2 में दुर्भाग्यवश नहीं होंगे।

    महाक्लैश
    गदर 2 का महाक्लैश होने वाला है। 11 अगस्त, 2023 को गदर 2 के अलावा फिल्म अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ओह माय गॉड 2 और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल भी रिलीज हो रही है। तीनों ही फिल्मों में तगड़ा कंपटीशन देखने को मिलने वाला है। 

    Tags