Anupamaa Spoiler: अपनी बेवकूफी का बिल अनुपमा के सिर पर फाड़ेगी आद्या, अनुज को करेगी ब्लैकमेल
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आद्या की वजह से अनुज और अनुपमा एक बड़ी आफत में पड़ने वाले हैं।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में रोजाना कुछ न कुछ ड्रामा चलता ही रहता है। अनुपमा एक भी दिन चैन से नहीं बैठ पाती है। अनुपमा बार बार किसी न किसी आफत को दावत दे देती है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, आद्या को पता चलता है कि अनुज अनुपमा से मिल रहा है। ये बात जानकर आद्या अनुज पर भड़क जाती है। गुस्से में आद्या घर छोड़कर चली जाती है। आद्या को खोजने के लिए अनुज और अनुपमा निकल जाते हैं। अनुपमा देखती है कि एक आदमी आद्या की इज्जत लूटने की कोशिश कर रहा है।
अनुपमा बिने देर किए इस आदमी पर हमला कर देती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, आद्या अनुपमा से लिपटकर बहुत रोने वाली है। अनुपमा अनुज और श्रुति मिलकर आद्या को संभालेंगे। ठीक होते ही आद्या फिर से अनुपमा को अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी। आद्या दावा करेगी कि अनुपमा की वजह से वो आदमी उसका रेप कर डालता।
आद्या के मुंह से जहर निकलते देखकर अनुपमा फिर परेशान हो जाएगी। अनुज भी आद्या को सच का आइना दिखाएगा। इतना ही नहीं श्रुति भी आद्या से बात करने की कोशिश करेगी। आद्या इतना सब होने के बाद भी अपनी बातों पर ही अड़ी रहेगी। आद्या अनुज से वचन लेगी कि वो अनुपमा से दूर ही रहेगा। ऐसे में अनुज एक बार फिर से अनुपमा से दूर होने का फैसला करेगा। ऐसा होते ही आद्या फिर से खुश हो जाएगी।
आद्या श्रुति और अनुज की शादी का ऐलान करने वाली है। इसी बीच वनराज भी अमेरिका जाने का प्लान बनाएगा। वनराज बा के साथ अमेरिका पहुंच जाएगा। बा के आने से ठीक पहले तोषु के घर में भी जमकर क्लेश होगा। बा के आने के बाद किंजल और तोषु की भी हालत खराब होने वाली है।