अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' पर लगा ग्रहण, नेटफ्लिक्स से अपनी ही फिल्म खरीदेंगी एक्ट्रेस?

    नेटफ्लिक्स से हुआ अनुष्का शर्मा का पंगा? इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी फिल्म

    अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' पर लगा ग्रहण, नेटफ्लिक्स से अपनी ही फिल्म खरीदेंगी एक्ट्रेस?

    अनुष्का शर्मा पिछले कुछ सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर क्लीन स्लेट प्रोडक्शन चला रही थीं। लेकिन इसे भी उन्होंने कुछ समय पहले अपने भाई के हाथों में पूरी तरह दे दिया था। उनकी एक फिल्म चकदा एक्सप्रेस आनी थी जिसका फैंस काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर बनाया जा रहा था। हालांकि अब एक बुरी खबर आई है। पता चला है कि चकदा एक्सप्रेस को रिलीज होने में अभी और देरी होगी। 

    क्या है वजह?

    दरअसल पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स और क्लीन स्लेट प्रोडक्शन के बीच चार साल का करार खत्म हो गया है। दोनों ने मिलकर वैसे पास्ट में बुलबुल, काला और माई जैसी फिल्में और सीरीज प्रोड्यूस की हैं। लेकिन इस करार के टूटने से क्लीन स्लेट प्रोडक्शन की दो फिल्मों पर ब्रेक लग गया है जो कि लगभग बनकर तैयार हैं। एक है अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' और दूसरी है विजय वर्मा और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'अफगानी स्नो'। 

    चकदा एक्सप्रेस के बारे में कहा जा रहा है कि क्लीन स्लेट प्रोडक्शन को ये फिल्म नेटफ्लिक्स से खरीदनी होगी और फिर दूसरे प्लेटफॉर्म पर बेचेंगे। वहीं अफगानी स्नो का पोस्ट प्रोडक्शन काम बाकी है।

    किस बारे मे है चकदा एक्सप्रेस?

    चकदा एक्सप्रेस फिल्म में भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की कहानी दिखाई जाएगी। अनुष्का फिल्म में झूलन गोस्वामी का ही रोल कर रही हैं। फिल्म की अब तक सिर्फ एक छोटी सी ही झलक सामने आई है। अब तो इस फिल्म का बस इंतजार ही करना होगा और देखना होगा कि कब चीजें ठीक होती है और कब ये फिल्म रिलीज हो पाती है।

    बता दें कि साल 2013 में अनुष्का शर्मा और कर्णे शर्मा ने मिलकर क्लीन स्लेट प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। इसकी प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म NH10 थी। 

    Tags