Best Web Series Of 2023: असुर 2, जुबली, स्कूप और दहाड़ समेत इन वेब सीरीज ने इस साल धमाका कर दिया

    साल 2023 कई शानदार वेब सीरीज के लिए याद किया जायेगा। इस साल मेकर्स ने मज़ेदार कहानियों के साथ कुछ असल घटनाओं से भी पर्दा हटाया। जुबली से लेकर असुर 2, कोहरा, स्कूप जैसी वेब सीरीज ने ऑडियंस को हैरान कर दिया। ये हैं इस साल की टॉप वेब सीरीज।

    Best Web Series Of 2023: असुर 2, जुबली, स्कूप और दहाड़ समेत इन वेब सीरीज ने इस साल धमाका कर दिया

    साल 2023 डिजिटल सिनेमा के लिए बेहद खास रहा। इस साल कई ऐसे वेब शो और सीरीज आये जिन्होंने ऑडियंस को हैरान कर दिया। शाहिद कपूर, काजोल समेत कई बड़े सितारों ने डिजिटल दुनिया की ताकत को समझते हुए वेब पर अपना डेब्यू किया। हालांकि, OTT पर इतना कुछ अवेलेबल की है कि सब कुछ पसंद आ पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। इसके बावजूद कई ऐसी वेब सीरीज हैं जो इस साल कमाल करने में कामयाब रहीं। इस लिस्ट में टीवी से बॉलीवुड और अब OTT दुनिया के किंग बनने वाले बरुन सोबती की कोहरा, शाहिद कपूर की फर्जी, विजय वर्मा की दहाड़ समेत ये टॉप वेब सीरीज शामिल हैं। जानिए यहां-

    जुबली

    जुबली इस साल की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में गिनी जानी चाहिए। 50 और 60 के दशक के सिनेमा को अपने अलग किरदारों से दिखाती ये सीरीज विक्रमादित्य मोटवानी ने प्रोड्यूस की है। इस सीरीज में आपको राजकपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद, अशोक कुमार, नरगिस, मधुबाला का दौर एक साथ नज़र आने लगेगा। ये सीरीज उस दौर के बॉम्बे टॉकिस के मालिक हिमांशु रॉय और देविका रानी पर बेस्ड है। बॉम्बे टॉकिस ने कई स्टार एक्टर को जन्म दिया। स्क्रीन पर उन किरदारों को जीवित करने का काम अपारशक्ति खुराना, सिद्धांत गुप्ता, प्रोसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, वामिका गब्बी, राम कपूर जैसे एक्टर्स ने किया है। ये एक शानदार सीरीज है जिसे बार-बार देखा जा सकता है।

    गन्ज एंड गुलाब

    राजुकुमार राव की ये वेब सीरीज आपको अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के देसीपन की जरुर याद दिलाती है। ये सीरीज 90 के दशक पर बेस्ड है जिसे राज और डीके ने बनाया है। इस सीरीज में इंडस्ट्री के सबसे शानदार एक्टर राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया, सतीश कौशिक और आदर्श गौरव नज़र आयेंगे। अगर आपने ये सीरीज नहीं देखी तो समझिये कुछ नहीं देखा।

    कोहरा

    बरुन सोबती इस साल OTT दुनिया में छाये रहे। उनकी ये पंजाबी बेस्ड लेकिन हिंदी सीरीज कोहरा ऑडियंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रही। ये सीरीज एक मर्डर मिस्त्री को सुलझाती है। लेकिन जितने भी किरदार स्क्रीन पर नज़र आते हैं सबकी अपनी एक निजी कहानी है जो आपको स्क्रीन से नज़र नहीं हटाने देती। देश में ही नहीं विदेशों में भी इस सीरीज के चर्चे हैं।

    फर्जी

    शाहिद कपूर ने फर्जी से डिजिटल दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। राज और डीके के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज फर्जी नोट बनाने वाले आर्टिस्ट की कहानी है जो किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है। इस सीरीज में पुलिस के किरदार में विजय सेतुपति है। ये सीरीज मज़ेदार है और देखी जा सकती है।

    द नाइट मैनेजर

    आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की ये सीरीज इंग्लिश सीरीज की कॉपी है। लेकिन जिस तरह से कहानी को पेश किया गया। एक्टर की शानदार एक्टिंग, सस्पेंस आपको सीरीज से बांधे रखता है। अनिल कपूर अपने सबसे बेहतरीन किरदार में नज़र आते हैं।

    असुर 2

    असुर की जबरदस्त सफलता के बाद इस साल इसका दूसरा सीजन प्रीमियर किया गया था। इस नई सीरीज से एक बाद फिर अरशद वारसी और बरुन सोबती की वापसी हुई। रिद्धि डोगरा ने अपने किरदार से ऑडियंस को इम्प्रेस भी किया। असुर 2 अपनी शानदार कहानी के लिए इस साल की बेस्ट वेब सीरीज में शामिल हुई है।

    दहाड़

    सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह स्टारर ये सीरीज शानदार कहानी और सस्पेंस से भरी है। कहानी है महिलाओं के सुसाइड से जुड़ी। इस सीरीज में हर बार आने वाले ट्विस्ट आपको हैरान करते हैं। सुसाइड के जांच में जुटी पुलिस को क्या क्या मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ये मज़ेदार है। साथ ही अंत तक आप इस सीरीज से अपनी नज़र नहीं हटा पाते।

    स्कूप

    करिश्मा तन्ना स्टारर हंसल मेहता की ये सीरीज जिग्ना वोरा केस पर आधारित है। जिग्ना वोरा एक मशहूर क्राइम रिपोर्टर थीं जिन पर आरोप लगा था कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन को अपने साथी क्राइम पत्रकार की लोकेशन की जानकारी दी थी जिसेक बाद अंडरवर्ल्ड द्वारा उनका मर्डर करवा दिया जाता है। जिग्ना वोरा का किरदार निभाने वाली करिश्मा तन्ना को न्यूज़ रूम से सीधे जेल में देखा जाता है। सस्पेंस, न्यूज़रूम, मीडिया वर्ल्ड, अंडरवर्ल्ड को शानदार तरीके से पेश करती है।

    सास, बहू और फ्लेमिंगो

    ये एक क्राइम सीरीज़ में जिसमें डिंपल कपाड़िया ने सवित्रा उर्फ ​​रानी बा का किरदार निभा कर अपना डिजिटल डेब्यू किया। डिंपल इस सीरीज में कठोर माँ का किरदार मिभा रही हैं जो अपनी बेटी और बहुओं की मदद से ड्रग कार्टेल चलाती है। सीरीज़ में राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह, दीपक डोबरियाल, ईशा तलवार, मोनिका डोगरा और अंगिरा धर लीड किरदारों में नज़र आयेंगे।

    राणा नायडू

    राणा दग्गुबाती और वेंकटेश के डायरेक्शन में बनी एक्शन क्राइम थ्रिलर राणा नायडू के जीवन पर आधारित है, जो मशहूर हस्तियों की गंभीर समस्याओं को सुलझाने और उनकी मदद करने के लिए जाने जाते हैं। कहानी तब पलट जाती है जब उसे अपने पारिवारिक रहस्यों और संघर्षों के बारे में पता चलता है करण अंशुमान द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज में सुरवीन चावला, प्रिया बनर्जी, गौरव चोपड़ा और फ्लोरा सैनी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    Tags