'इमली' के सेट पर मौत ने दी दस्तक, कोर्ट कचहरी तक पहुंचा मामला?

    खबर है कि 'इमली' सीरियल के सेट पर लाइटमैन की मौत हो गई है। इस खबर ने मुंबई फिल्मसिटी को हिलाकर रख दिया है। 

    'इमली' के सेट पर मौत ने दी दस्तक, कोर्ट कचहरी तक पहुंचा मामला?

    एक तरफ जहां हर तरह गणेश चतुर्थी को लेकर धूम मची हुई थी तो वहीँ मंगलवार को टीवी शो 'इमली' के सेट पर करंट लगने से एक लाइटमैन की मौत हो गई। गोरेगांव फिल्मसिटी में चल रही 'इमली' सीरियल की शूटिंग के दौरान शाम 5 बजे गोरखपुर निवासी महेंद्र यादव नाम के शख्स की को करंट लगा। न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, महेंद्र यादव की उम्र 23 साल है। हादसे के तुरंत बाद महेंद्र को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीरियल की टीम या चैनल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। स्टार्स प्लस पर सीरियल 'इमली' कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन अब इस सीरियल के सेट पर हुई इस दर्दनाक घटना से सब हैरान रह गए है। 

    रिपोर्ट के अनुसार, 'इमली' के सेट पर जिस लाइटमैन की मौत हुई, उसका नाम महेंद्र यादव है। महेंद्र यादव 'इमली' सीरियल की शूटिंग में लाइटमैन का काम करते थे। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को गोरखपुर भेजने की तैयारी चल रही है। इस बात की जानकारी देते हुए AICWA (ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष सुरेश वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए सुरेश ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग की है कि शो के प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस, चैनल पर मुकदमा दर्ज हो। साथ ही लाइटमैन महेंद्र के परिवार को 50 लाख रुपए दिए जाए। 

    दरअसल, फिल्मसिटी में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। हाल ही में यहां एक सेट पर आग लगी थी। इसके अलावा सेट पर अजगर मिला और तेंदुआ भी हमला कर चूका है। मुंबई स्तिथ इस फिल्मसिटी में हर रोज कई शोज की शूटिंग होती है। ये जगह संजय गांधी नेशनल पार्क से लगी हुई है। स्टार्स प्लस पर आने वाला शो 'इमली' दर्शकों के मनपसंदीदा सीरियल्स में से एक है। इमली में अगस्त 2022 में 20 साल का लीप आया था जिसके बाद मेघा चक्रवर्ती, करण वोहरा और सीरत कपूर सीरियल का हिस्सा बने। इमली और अथर्व की लव स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। 

    Tags