Bigg Boss OTT 2 में ग्लैमर का तड़का लगाएगी भाग्यलक्ष्मी की ये हसीना, घर में मचेगा हड़कंप
खबर आ रही है कि सीरियल भाग्य लक्ष्मी में नजर आ रही एक हसीना को बिग बॉस ओटीटी 2 के मेकर्स ने अप्रोच किया है।
सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस ओटीटी 2' का बज्ज बनने लगा है। बीते कई दिनों से 'बिग बॉस ओटीटी 2' को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 2' के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर करके बड़ा धमाका कर दिया था। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रोमो में सलमान खान सबको चेतावनी देते नजर आए थे। वहीं 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आने वाले सितारों के नाम से भी पर्दा हटने लगा है। इसी बीच 'बिग बॉस ओटीटी 2' को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में जल्द ही सीरियल भाग्य लक्ष्मी की एक हसीना की एंट्री होने वाली है। हम यहां पर बात कर रहे हैं टीवी अदाकारा बेबिका धुर्वे की जिनको हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के मेकर्स ने अप्रोच किया है। माना जा रहा है कि बेबिका धुर्वे ने बिग बॉस ओटीटी में काम करने के लिए हामी भर दी है। हालांकि मेकर्स ने अब तक भी इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है।
गौरतलब है कि बेबिका धुर्वे टीवी जगत का एक जानामाना नाम है। बेबिका धुर्वे साल 2020 में मिस इंडिया के टॉप 15 का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा बेबिका धुर्वे टीवी के कई शोज में काम कर चुकी हैं। अब बेबिका धुर्वे को 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कदम रखने का मौका मिला है। ये बात जानकर बेबिका धुर्वे के फैंस काफी खुश हो गए हैं।
गौरतलब है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' 17 जून 2023 से वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा। ऐसे में मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' को हिट बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। बेबिका धुर्वे के अलावा और भी कई सितारों का नाम 'बिग बॉस ओटीटी 2' के साथ जोड़ा जा चुका है। इस लिस्ट में आलिया सिद्धिकी, आकांक्षा पुरी, अंजलि अरोड़ा, अवनीश सचदेव और फलक नाज जैसे सितारों का नाम शामिल है।