Bigg Boss OTT 2: जद हदीद ने बेबिका के सामने उतारी पैंट, सलमान बोले- अपनी बेटी का तो...
बिग बॉस ओटीटी 2: जद हदीद की इस हरकत पर सलमान खान ने उन्हें उनकी 4 साल की बेटी की दिलाई याद...

बिग बॉस में झगड़ा ना हो तो लगता है कि बिग बॉस नहीं कुछ और देख रहे हैं। अब इस शो की पहचान यही बन गई है। बिग बॉस ओटीटी 2 में भी यही सब हो रहा है। एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स के बीच में जबरदस्त झगड़े हो रहे हैं। लेटेस्ट झगड़ा बेबिका धुर्वे और जद हदीद के बीच हुआ था। इसके बाद जद हदीद ने एक अश्लील हरकत कर डाली जिसके लिए सलमान खान ने उनकी खटिया खड़ी कर दी।
क्या हुआ था?
किसी बात पर बेबिका धुर्वे और जद हदीद का काफी झगड़ा हुआ। बेबिका लगातार ऊंची आवाज में जद हदीद को कुछ ना कुछ बोलें जा रही थीं। वो बार बार जद को लड़ने के लिए उकसाती नजर आती हैं। लेकिन जब थोड़ी बहुत बहस करने के बाद चुप हो जाते हैं और कुछ नहीं बोलते। बेबिका बोलती हैं कि वो अपनी रिएलिटी दिखाएं। इसके बाद आखिरकार परेशान होकर जद हदीद अपनी पैंट खोल देते हैं और बट दिखाने लगते हैं।
ये देखकर हर कोई हिल जाता है और बेबिका कुछ ज्यादा ही शॉक्ड हो जाती हैं। वो गुस्से से भर जाती हैं और अपना सामान बाहर लेकर आ जाती हैं और कहती हैं कि वो इस घर में तब तक नहीं रहेंगी जब तक जद हदीद इस घर में रहेंगे। ये सब कुछ शुक्रवार की बात है और शनिवार को वीकेंड का वार पर ये मुद्दा सलमान खान के सामने भी उछला है।
सलमान खान ने जद हदीद की क्लास लगा दी। साथ ही उन्होंने कहा, ''अगर मेरे साथ ऐसा होता तो ब्रेक डाउन होता, रो देता, गुस्सा कर लेता, मारने को आता, घर छोड़कर चला जाता, गाली बकता, लेकिन ये क्या रिएक्शन हुआ।'' इसके बाद सलमान से जद माफी मांगते हैं। लेकिन सलमान खान उन्हें फिर भी बोलते हैं और कहते हैं, ''तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, कम से कम तुम्हें अपनी बेटी का ख्याल करना चाहिए था।'' जद हदीद की बेटी अभी चार साल की है।