Bigg Boss OTT 2 Promo: होस्ट बनकर सीजन 2 की नइया पार लगाएंगे सलमान खान, मारी करण जौहर के पेट पर लात

    कुछ देर पहले ही बिग बॉस ओटीटी 2 के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर कर दिया है। इस प्रोमो में सलमान खान होस्ट बनकर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। 

    Bigg Boss OTT 2 Promo: होस्ट बनकर सीजन 2 की नइया पार लगाएंगे सलमान खान, मारी करण जौहर के पेट पर लात

    बीते काफी समय से 'बिग बॉस ओटीटी 2' सुर्खियों में बना हुआ है। मेकर्स बीते कई महीनों से 'बिग बॉस ओटीटी 2' की तैयारी कर रहे हैं। यही वजह है जो लगातार टीवी सितारों का नाम 'बिग बॉस ओटीटी 2' के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स 'बिग बॉस ओटीटी 2' को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इतना ही नहीं 'बिग बॉस ओटीटी 2' ने तो इस बार सलमान खान को 'बिग बॉस ओटीटी 2' का होस्ट बना डाला है। कुछ समय पहले ही सलमान खान ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रोमो की शूटिंग पूरी की थी।

     इसी बीच 'बिग बॉस ओटीटी 2' के मेकर्स ने फैंस को एक शानदार तोहफा दे डाला है। कुछ घंटों पहले मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के पहले प्रोमो में सलमान खान ऐलान करते नजर आ रहे हैं कि इस बार वो होस्ट की कुर्सी संभालने वाले हैं। सलमान खान के इस प्रोमो ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है। 

    इस खबर ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। फैंस सलमान खान की वापसी का जश्न मना रहे हैं। गौरतलब है कि पिछली बार करण जौहर ने बिग बॉस ओटीटी की कुर्सी संभाली थी। हालांकि लोगों को करण जौहर का ये अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया। लोगों ने पहले ही दिन से करण जौहर पर भेदभाव करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए थे।

    बिग बॉस ओटीटी के दौरान करण जौहर बुरी तरह से ट्रोल भी हुए थे। यही वजह है जो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के मेकर्स एक बार फिर से सलमान खान के पास जा पहुंचे हैं। खबर आ रही है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' के मेकर्स ने शो को हिट बनाने के लिए सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार नील भट्ट और आयशा सिंह को भी अप्रोच किया है।

    Tags