Bigg Boss Ott 2: सलमान खान के शो में एंट्री लेंगी उर्फी जावेद? मेकर्स ने दिया ये हिंट
उर्फी जावेद की बिग बॉस ओटीटी 2 में हुई एंट्री पक्की, सलमान संग शेयर करेंगी स्टेज?

अगर कहीं फैशन का नाम आता है तो उर्फी जावेद का भी नाम जरूर लिया है क्योंकि उनका अतरंगी फैशन सबके दिमाग पर छप चुका है। किसी को उनके ब्लेड की ड्रेस यादी रहती है तो किसी को उनका टॉपलेस होने याद रहता है। वो अब तक ना जाने किन किन चीजों से ड्रेस बना चुकी हैं। एक्ट्रेस ने वैसे तो टीवी की दुनिया से अपना सफर शुरू किया था लेकिन बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उन्हें सबसे ज्यादा फेम मिला। वो बिग बॉस में थीं तभी अपनी ड्रेसेस के साथ एक्सपेरीमेंट करती रहती थीं।
उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी से बाहर आकर भी अपना फैशन जारी रखा और आज भी चर्चा में बनी रहती हैं। यही वजह है शायद मेकर्स ने उन्हें दोबारा से घर के अंदर इनवाइट किया है। दरअसल एक्ट्रेस घर के अंदर जाने वाली हैं। हालांकि ये तो साफ है कि वो कंटेस्टेंट बनकर नहीं बल्कि एक गेस्ट बनकर घर में जा सकती हैं। मेकर्स ने उनकी बॉडी की परछाई जैसा एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है, ''फैशन की असली बॉस।''
इससे साफ अंदाजा हो गया है कि उर्फी जावेद ही घर के अंदर आ रही हैं। उर्फी जावेद सोमवार के दिन नट बोल्ट वाली लेदर ब्रा के साथ नजर आई हैं और नीचे स्लिट लॉन्ग स्कर्ट पहनी है, जो कि ब्लैक लेदर की लग रही है। उर्फी जावेद कहीं इसी अनोखे अंदाज में तो बिग बॉस ओटीटी के घर में तो नहीं जा रही हैं?
उर्फी जावेद ने वैसे बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं। उन्हें एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव, सेक्स और धोखा में चांस दिया है। वो फिल्म में लीड रोल में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में निमृत कौर आहलूवालिया भी हैं जिन्हें लोग छोटी सरदारनी के नाम से जानते हैं। उन्हें भी एकता कपूर ने बिग बॉस 16 में ही ये ऑफर दिया था।