डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी काजोल की डेब्यू वेब सीरीज, शाहरुख के अंदाज में किया ऐलान

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने काजोल की डेब्यू वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है। इसके लिए एक छोटा सा टीजर निकाला गया है। इस टीजर में काजोल नजर आती हैं और उनको शाहरुख खान के स्टाइल में पलटने के लिए कहा जाता है।

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी काजोल की डेब्यू वेब सीरीज, शाहरुख के अंदाज में किया ऐलान

    बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। इस बात की सुगबुगाहट तो पहले से थी लेकिन मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है। काजोल की वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी। इसकी शूटिंग इसी साल पूरी की जाएगी ताकि अगले साल मेकर्स इसके रिलीज का प्लान कर सकें। नए टीजर में काजोल उल्टी खड़ी नजर आ रही हैं। आप उन्हें पीछे से देख सकते हैं। शाहरुख और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया के फेमस डायलॉग पलट से काजोल को इंट्रोड्यूस कराया जाता है। काजोल भी पटल के कहती हैं कि हां भई हां वो ही ओटीटी पर अपना शो लेकर आ रही हैं। हालांकि शो के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। दर्शकों को इसके लिए इंतजार करना होगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है, ''कुछ कुछ हो रहा है, तुम नहीं समझोगे। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या होने जा रहा है?''

    इस टीजर के आने के बाद काजोल के फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। कोई लिख रहा है कि अब एक्टिंग और इमोशन्स देखने को मिलेंगे तो कोई लिख रहा है कि काजोल अब भी वैसी ही हैं, उनकी आवाज और उनका बड़बोलापन अभी भी वैसा ही लग रहा है। काजोल ने वैसे अपनी फिल्म त्रिभंगा से ओटीटी पर तो डेब्यू कर लिया था। ये उनके लिए वेब सीरीज में डेब्यू होगा। काजोल की फिल्म त्रिभंगा 15 जनवरी, 2021 को रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ मिथिला पालकर और तनवी आजमी लीड रोल मे थे।   

    काजोल ने अपनी वेब सीरीज के बारे में एक बयान में कहा है, ''नए फॉर्मेंट्स की खोज करना हमेशा एक चुनौती है; लेकिन ये बहुत अच्छी बात है क्योंकि मुझे चुनौतियों का सामना करना अच्छा लगता है। डिजिटल सीरीज की एक उत्साही फैन होने के नाते, कॉन्सेप्ट हमेशा से दिलचस्प ही चाहा है; और आर्या और रुद्र जैसे शानदार शो फॉलो करने के बाद, मुझे पता था कि मेरी सीरीज की जर्नी शुरू करने के लिए डिज्नी + हॉटस्टार के अलावा कोई अन्य मंच नहीं था। ”

    Tags