Dunki on OTT: शाहरुख खान का फैंस को सरप्राइज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई डंकी
शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी अचानक ही ओटीटी पर हो गई रिलीज, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे...
Shah Rukh Khan and Vicky Kaushal in a still from Dunki
शाहरुख खान की फिल्म डंकी ओटीटी पर रिलीज हो गई है। ये एक तरह से शाहरुख खान और मेकर्स का सरप्राइज ही था। उन्होंने पहले इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया और एकदम से ही दर्शकों को सरप्राइज दे दिया। तो अब आप कभी भी घर बैठे शाहरुख खान की ये फिल्म ओटीटी पर देख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म कहां रिलीज हुई है।
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपने प्लेटफॉर्म पर डंकी के रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''दुनिया भर में डंकी मारने के लिए अपने बैग्स पैक कर लो। शाहरुख खान घर आ रहे हैं। डंकी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।''
शाहरुख खान के फैंस इस खबर से खुश हैं और उन्होंने इस वीकेंड पर ये फिल्म ही घर बैठे देखने का प्लान बना लिया है और कुछ ने तो इसे देखना भी शुरू कर दिया है। डंकी शाहरुख खान की साल 2023 में रिलीज हुई तीसरी फिल्म थी। पठान और जवान में एक्शन करने के बाद डंकी में शाहरुख खान लवर वाली इमेज में नजर आए थे।
फिल्म की कहानी साफ है कि शाहरुख खान और उनके शहर के कुछ लोग इललीगल तरीके से इंग्लैंड जाते हैं। इस दौरान दो की मौत भी हो जाती है। उनका ये रास्ता बहुत खतरनाक होता है। हालांकि कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शाहरुख खान वहां पहुंचकर भी वहां की नागरिकता हासिल नहीं कर पाते और उन्हें अपने देश से गद्दारी की बात कहने को बोला जाता है। लेकिन एक फौजी ऐसा कभी नहीं करेगा।
जी हां, शाहरुख खान ने फिल्म में एक फौजी का रोल किया है। तापसी पन्नू उनकी प्रेमिका बनती हैं। लेकिन वो भी उनके दोस्तों के साथ इंग्लैंड में रुक जाती हैं। सब बाद में वापस इंडिया ही आना चाहते हैं लेकिन वो जब वो बुढ़ापे में भी वाापस नहीं पाते हैं तो शाहरुख खान को याद करते हैं और फिर ये सब कैसे वापस आते हैं, इस मजेदार कहानी को देखने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी। जिसे अब आप नेटफ्लिक्स पर घर बैठे देख पाएंगे।