इस शख्स के खातिर एक ही छत के नीचे आए बॉलीवुड के 35 मेगास्टार, तारीफ करते नहीं थक रहे शाहरुख-सलमान

    भारत के फेमस डायरेक्टर यशराज की कहानी और उनके फिल्मी दुनिया के कामों को लोगों के बीच एक प्रोजेक्ट के जरिए दिखाया जाने वाला है।

    इस शख्स के खातिर एक ही छत के नीचे आए बॉलीवुड के 35 मेगास्टार, तारीफ करते नहीं थक रहे शाहरुख-सलमान

    ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स ने एक नए प्रोजेक्ट, द रोमैंटिक्स की घोषणा कर दी है। जो आदित्य चोपड़ा की कहानी और उनके फिल्म बनाने की उनकी जर्नी को लोगों के बीच बताएगी। प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बुधवार को पहला ट्रेलर वीडियो इससे जुड़ा लोगों के बीच शेयर किया गया। इस प्रोजेक्टर को स्मृति मूंदड़ा द्वारा डायरेक्टर किया गया है, जिन्होंने इंडियन मैचमेकिंग और नेवर हैव आई एवर जैसे शोज के एपिसोड बनाए। यह इस साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।

    नेटफ्लिक्स के पेज पर जारी किए गए वीडियो में शाहरुख खान से लेकर काजोल, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे कई सेलेब्स यश राज फिल्म्स के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए। क्योंकि उन्होंने कई फिल्मों के लिए प्रोडक्शन हाउस के तहत काम किया था। वीडियो में अभिषेक बच्चन ने कहा , “भारत से बाहर आने वाली फिल्में हमारी संस्कृति के लिए पूरी तरह से अनूठी हैं। वे किसी और की तरह बनने की कोशिश नहीं करते।” करण जौहर अगले सीन में फिर दिखाई देते हैं और बताते हैं कि कैसे यश चोपड़ा की फिल्मों ने उनके शुरुआती सालों के दौरान उनका ध्यान खींचा । यश और आदित्य चोपड़ा दोनों के साथ काम करने वाले अमिताभ ने कहा, "वह एक युवा निर्देशक थे जो अलग-अलग फिल्में बनाना चाहते थे।" शाहरुख याद करते हैं, “यशजी के बगल में हमेशा एक सज्जन खड़े रहते थे। वो थे उनके बेटा आदि।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यशराज फिल्मस ने जो फिल्में बनाई है उनमें दिलावले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पगाल है, वीर-जारा, लम्हे, सिलसिला, जब तक है जान, एक था टाइगर, वॉर और धूम जैसी फिल्म मौजूद है। वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पठान भी यश राज के बैनर तले बनने वाली हिट फिल्म है। 

    Tags