हीरामंडी का हफ्ते में एक ही एपिसोड होगा रिलीज, नेटफ्लिक्स पर इस महीने से होगी शुरुआत

    नेटफ्लिक्स पर इस महीने से शुरू होगी हीरामंडी की स्ट्रिमिंग, पूरे वेब सीरीज को आने में लगेगा टाइम, जानें क्यों?

    हीरामंडी का हफ्ते में एक ही एपिसोड होगा रिलीज, नेटफ्लिक्स पर इस महीने से होगी शुरुआत

    संजय लीला भंसाली ओटीटी पर धमाकेदार वेब सीरीज हीरामंडी लेकर आ रहे हैं। जिसमें आजादी से पहले की कहानी दिखाई जाएगी। सीरीज का टीजर सामने आ चुका है और सीरीज के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है। क्योंकि भंसाली की फिल्में ही देखने के लिए लोग एक्साइटेड रहते हैं, तो अब भंसाली का ओटीटी डेब्यू तो धमाल मचाएगा ही।

    संजय लीला भंसाली ने इस सीरीज का सिर्फ पहला ही एपिसोड डायरेक्ट किया है, लेकिन बाकी एपिसोड्स को उन्होंने बारीकी से सुपरवाइज किया है। जिसे मिताकक्षरा कुमार ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में 8 एपिसोड्स होंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज का पहला एपिसोड अप्रैल में रिलीज होगा। इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि नेटफ्लिक्स पूरे एपिसोड्स एक साथ रिलीज नहीं करेगा। बल्कि प्लान है कि हफ्ते में एक एपिसोड दिखाया जाएगा और ये एपिसोड एक फिल्म के बराबर होगा। इसमें पूरी कहानी होगी।

    सीरीज में आपको सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिती राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन शहगल लीड रोल में दिखाई देंगी। इस सीरीज एक ऐसे एरिया की कहानी दिखाई गई है जहां वेश्याएं रानी बनकर राज करती हैं। इसके अलावा फिल्म की कहानी प्यार, सत्ता और पैसों के भूख के इर्द गिर्द होगी। 

    फिल्म के टीजर और पोस्टर्स से सीरीज की झलकियां मिलती है। हर बार की तरह भंसाली इस बार भी कुछ अलग करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कुछ सालों पहले ही ये स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। पर इस पर काम करने में उन्हें काफी समय लग गया। हीरामंडी में भी आपको सेट पर काम दिखेगा, जिसके लिए भंसाली जाने जाते हैं। उन्होंने इस सीरीज में भी बड़े बड़े सेट बनवाए हैं और उन्होंने आजादी से पहले के लाहौर को दिखाने की कोशिश की है। फिलहाल तो लोग इस सीरीज को देखने के लिए एक्साइटेड है। देखना होगा कि मेकर्स कब ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान करते हैं।

    Tags