उर्फी जावेद की डार्क ब्लू लिपस्टिक देख चिढ़े यूजर्स, बोला 'सांप ने काट लिया'

    उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है। वो शर्ट से बनी एक ऐसी ड्रेस पहने हुए दिखाई दी, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। वहीं, उनकी डार्क ब्लू कलर की लिपस्टिक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। 

    image
    urfi-javed-lipstick

    बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हमेशा अपनी बातों, लुक और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई बार वो अपने लुक की वजह से ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं। इस बार भी उर्फी बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई हैं। उन्होंने एक शर्ट की मदद से अपनी ऐसी शानदार ड्रेस बनाई है, जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। लेकिन उस ड्रेस से ज्यादा लोगों का ध्यान उर्फी की डार्क ब्लू कलर की लिपस्टिक शेड पर आकर रुक गया। उर्फी के वीडियो पर कई सारे लोग कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए। 

    दरअसल इस वक्त उर्फी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहला जो वीडियो सामने आया है उसमें उर्फी अतरंगी स्टाइल में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। उर्फी के लुक को देखकर आपकी आंखें टीकी रह जाएगी। इस बैकलेस ड्रेस में उर्फी को देखकर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने फिर से उनके इस स्टाइल पर निशाना साधा है। साथ ही उनकी लिपस्टिक के शेड पर भी कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसने फिर से कपड़ों को फड़कर ड्रेस बनी है। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा- ये इसके लिप्स पे क्या सांप ने कांट लिया है। इसके साथ ही तीसरे यूजर ने लिखा- आने वाली जेनरेशन की नर्स है क्या ये। वहीं, चौथे यूजर ने लिखा- शर्ट के दो हिस्से कर दिए इसने तो आज तो कुछ और भी अलग है।

    वहीं, दूसरे वीडियो में उर्फी जावेद से उनकी ड्रेस के बारे में एंकर जब पूछते हुए दिखाई देते हैं तो वो बताती है कि उन्होंने ये ड्रेस शर्ट से बनाई है। शर्ट की कोलर का इस्तेमाल भी उन्होंने इस ड्रेस को बनाने के लिए किया है। 

    इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- हद हो गई यार। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ये लिपस्टिक तो वो है ना जो हम बचपन में ब्लूबेरी टॉफ़ी खाते थे उससे जीब ब्लू-पर्पल हो जाती थी।