Koffee with Karan 8: विक्की कौशल के साथ कियारा आडवाणी का होगा स्पेशल धमाका, पहली बार होंगे साथ
कॉफी विद करण 8: विक्की कौशल और कियारा आडवाणी पहली बार करण जौहर के शो पर जमाएंगे महफिल

कॉफी विद करण सीजन 8 पिछले महीने 26 अक्तूबर से शुरु हुआ था। पहला एपिसोड रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से शुरु हुआ था और उसके बाद से लगातार गेस्ट आते जा रहे हैं और शो में एंटरटेनमेंट करते जा रहे हैं। एक लंबी गेस्ट पहले ही आ गई थी जब डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक प्रोमो शेयर किया था और उसमें कई गेस्ट दिखाए गए थे। हालांकि अब इसमें से काफी गेस्ट आ चुके हैं। लेटेस्ट शो पर करीना कपूर और आलिया भट्ट आए थे।
अब शो में नए गेस्ट्स का नाम भी सामने आया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कॉफी विद करण 8 में अब विक्की कौशल और कियारा आडवाणी साथ आएंगे। ये पहली बार होगा जब दोनों एक साथ करण के शो पर आएंगे जबकि इससे पहले दोनों अलग अलग ही शो पर आए हैं। हालांकि दोनों एक्टर्स ने फिल्म में साथ काम किया है। दोनों फिल्म गोविंदा नाम मेरा मे साथ काम किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक कॉफी विद करण सीजन 8 में विक्की और कियारा की शूटिंग 16 नवंबर को यश राज स्टूडियोज में हुई है। दोनों ही एक्टर्स ने शो पर खूब मस्ती की। वहीं बता दें कि इसी बिल्डिंग में कैटरीना कैफ भी टाइगर 3 की प्रमोशन के लिए प्रेस मीट कर रही थीं। वो और विक्की यहां एक बार मिले भी थे।
विक्की कौशल वैसे इन दिनों अपनी फिल्म सैम बहादुर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इस फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से होगा। उम्मीद है कि करण जौहर के शो पर इस फिल्म की भी प्रमोशन हो सकती है। विक्की कौशल ने इस फिल्म में 1971 की लड़ाई के हीरो सैम मानेकशॉ का रोल किया और वो इसमें जच भी रहे हैं।