Kundali Bhagya: उमराह होते ही मोह माया से दूर हुईं अंजुम फकीह, इंस्टाग्राम पर फैंस से बनाई दूरी?
हाल ही में टीवी अदाकारा अंजुम फकीह ने उमराह पूरा किया है। जिसके बाद अंजुम फकीह ने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली है।
-
सीरियल कुंडली भाग्य स्टार अंजुम फकीह बीते काफी समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में अंजुम फकीह उमराह करने निकली थीं। इस दौरान अंजुम फकीह को उनके परिवार के साथ समय बिताते हुए देखा गया। उमराह के दौरान अंजुम फकीह का पूरा अंदाज ही बदल गया। फैंस को अंजुम फकीह को पहचान ही नहीं पा रहे हैं। कुछ समय पहले ही अंजुम फकीह उमराह करके वापस इंडिया आई हैं। इंडिया आते ही अंजुम फकीह ने फैंस को सदमा दे दिया है। अंजुम फकीह ने एक ऐसा फैसला ले लिया है जिसके बारे में जानकर उनके फैंस चौंक जाएंगे।
अंजुम फकीह ने ऐलान कर दिया है कि जल्द ही वो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने वाली हैं। जी हां, सही सुना आपने...। अंजुम फकीह ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक बड़ा खुलासा किया है। अंजुम फकीह ने अकाउंट प्राइवेट करने के लिए एक शर्त तक रख डाली है। अंजुम फकीह ने लिखा, मैं बस आप सभी को एक छोटा सा अपडेट देना चाहती हूं। जैसे ही मेरा इंस्टा परिवार 2 मिलियन का हो जाएगा वैसे ही मैं अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट कर दूंगी। इसके बाद मैं देखूंगी कि कौन मुझे फॉलो कर रहा है।
आगे अंजुम फकीह ने लिखा, मैं बेमतलब के लोगों को भी अनफॉलो और ब्लॉक करने वाली हूं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे हैं जो कि मेरे लिए न तो अच्छे हैं और न ही बुरे...। ऐसे लोगों को भी मैं अनफॉलो करने वाली हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे फैंस की एक छोटी सी फैमिली हो जो मेरे लिए लव केयर और सपोर्ट की भावना रखते हों। अपनी दुआओं में मुझे याद रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया...।
गौरतलब है कि अंजुम फकीह सीरियल कुंडली भाग्य की वजह से रातों रात फेमस हो गई थीं। इस शो में अंजुम फकीह सृष्टि का रोल निभाती हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।