परमानेंट रूममेट्स 3 ट्रेलर: मिकेश और तान्या में अबकी बार इस बात को लेकर हुई खटपट, कैसे सुधरेंगे रिश्ते?

    तान्या और मिकेश के प्यार और नोकझोक की कहानी इस बार नए मुद्दे के साथ हुई शुरू, परमानेंट रूममेट्स 3 का ट्रेलर देखकर आ जाएग मजा

    परमानेंट रूममेट्स 3 ट्रेलर: मिकेश और तान्या में अबकी बार इस बात को लेकर हुई खटपट, कैसे सुधरेंगे रिश्ते?

    सुमीत व्यास और निधि सिंह स्टारर वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स का सीजन 3 बस अगले हफ्ते अमजेन प्राइम वीडियो पर आने को तैयार है। सीरीज में एक बार फिर प्यार और नोकझोक की दास्तान देखने को मिलेगी। परमानेंट रूममेट्स सीजन 3 का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर आपको फिर से पुराने दिन याद आएंगे जब मिकेश और तान्या की मुलाकात हुई थी।

    इस बार भी मिकेश और तान्या के प्यार और तकरार में कोई बदलाव नहीं आया है। इस बार भी वैसी ही नोकझोक है जैसी पहली थी। सीजन 3 में मसला कनाडा जाने का है। तान्या अपनी लाइफ में आगे बढ़कर विदेश में सेटल होना चाहती है लेकिन मिकेश इंडिया मे ही खुश है। हालांकि मिकेश तान्या के फैसले को ना नहीं कहता लेकिन हां भी नहीं कहता। पर बाद में ये तो साफ हो जाता है कि मिकेश को कनाडा नहीं जाना और बस यहीं से रूठने और गुस्सा होने की कहानी शुरू होती है।

    परमानेंट रूममेट्स में इस बार भी आपको पिछले वाले हर किरदार दिखेंगे। सीरीज को इस बार भी टीवीएफ ने बनाया है लेकिन इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 अक्तूबर से स्ट्रीम किया जाएगा। परमानेंट रूममेट्स सीजन 3 को श्रेयांश पांडे ने डायरेक्ट किया है।  

    अपनी सीरीज के नए सीजन के बारे में बात करते हुए सुमीत व्यास ने कहा, “परमानेंट रूममेट्स के लेटेस्ट सीजन में एक बार फिर से मिकेश का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं। टैलेंटेड निधि के साथ काम करना किसी पुराने दोस्त के साथ रीयूनियन करने जैसा लगता है। मैं इन चहेते किरदारों की ज़िंदगी का एक नया दिलचस्प अध्याय पेश करने के लिए बेताब हूं।''

    वहीं निधि सिंह कहती हैं, “इतने सालों के बाद परमानेंट रूममेट्स के साथ वापसी करके मैं बहुत एक्साइटेड हूं। सुमीत और मेरे लिए यह एक शानदार जर्नी रही है। #Tankesh के फैन बेहद खुश होंगे, क्योंकि दिल को छू लेने वाली यह कहानी इस बार तिगुने मनोरंजन और ड्रामा के साथ आगे बढ़ रही है। कुछ शानदार लेखकों और एक मीठी दास्तान सुनाने की दीवानगी के साथ छोटे-से कमरे में शुरू हुई इस कहानी को आज प्राइम वीडियो के माध्यम से वैश्विक मंच मिल गया है।''

    Tags