Netflix पर आएगी प्रभास की सालार, पर हिंदी दर्शकों को लगा झटका

    प्रभास स्टारर फिल्म सालार 'नेटफ्लिक्स' पर होगी रिलीज, लेकिन हिंदी के दर्शकों के लिए है बुरी खबर

    Netflix पर आएगी प्रभास की सालार, पर हिंदी दर्शकों को लगा झटका

    प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म सालार ने थिएटर्स पर खूब जलवे दिखाए हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन कर डाला है। इस फिल्म के जरिए प्रभास का करियर ग्राफ उठ गया है क्योंकि उनकी इससे पिछली तीन फिल्म फ्लॉप साबित हुई थीं। फिल्म अभी थिएटर्स से नहीं उतरी है लेकिन अब ये जरूर साफ हो गया है कि फिल्म आखिर कहां रिलीज होगी। 

    नेटफ्लिक्स ने पोंगल के मौके पर कुछ फिल्मों के बारे में बताया है जो कि उनके प्लेटफॉर्म पर ही थिएटर पर रिलीज होंगी। इस लिस्ट में प्रभास की फिल्म का नाम भी है। सालार को थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर आएगी लेकिन नेटफ्लिक्स ने अभी रिलीज डेट नहीं बताई है। सालार का पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ''खानसार के लोग अपना सेलिब्रेशन शुरू कर सकते हैं। उनका सालार अपने राज्य में लौट रहा है। सालार तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में थिएटर रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगा।'' 

    हालांकि इसमें हिंदी वर्जन का जिक्र नहीं है। जिससे फैंस निराश हो गए। हो सकता है कि हिंदी वर्जन को किसी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए। लेकिन फिलहाल लोग नेटफ्लिक्स से सवाल कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''हिंदी वर्जन मिल जाता तो अच्छा लगता।'' एक ने लिखा, ''हिंदी भाषा में कहां है सर?'' इसी तरह एक और ने लिखा, ''हिंदी वर्जन मिल जाता तो अच्छा लगता।''

    सालार 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और थिएटर्स पर लोगों को ये फिल्म पसंद आई है। सालार के बाद प्रभास कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। प्रभास की फिल्म 'राजा साब' का सोमवार को ही ऐलान हुआ है। इसके अलावा एक्टर सालार 2, स्प्रिट और कनप्पा नाम की फिल्मों में नजर आएंगे। 

    Tags