प्रतीक गांधी नई वेब सीरीज में बनेंगे महात्मा गांधी; ‘स्कैम’ के बाद अब पढ़ाएंगे सत्य-अहिंसा का पाठ...

    अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने अपनी एक नई वेब सीरीज अनाउंस की है, जो जाने-माने इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की दो किताबों- ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी- द ईयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’, पर आधारित होगी...

    प्रतीक गांधी नई वेब सीरीज में बनेंगे महात्मा गांधी; ‘स्कैम’ के बाद अब पढ़ाएंगे सत्य-अहिंसा का पाठ...

    अपनी दमदार एक्टिंग से कुछ ही समय में लोगों के फेवरेट बन जाने वाले एक्टर प्रतीक गांधी के हाथ अब एक ऐसा किरदार लगा है जो सच में करियर डिफाइनिंग हो सकता है। प्रतीक अब एक नई वेब सीरीज में भारत के राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी का किरदार निभाते नज़र आएंगे। ‘स्कैम 1992’ से जनता के दिल में उतर जाने वाले प्रतीक अब स्क्रीन पर उस सत्य, अहिंसा प्रेम और दृढ़ता जैसे जीवन मूल्यों को आगे बढ़ाने वाले महात्मा गांधी का रोल करेंगे। 

    अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने अपनी एक नई वेब सीरीज अनाउंस की है, जो जाने-माने इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की दो किताबों- ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी- द ईयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’, पर आधारित होगी। इस सीरीज का टाइटल ‘गांधी’ रखा गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि मेकर्स इस सीरीज में, हमारे महानतम स्वतंत्रता सेनानियों की नज़र से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौर को स्क्रीन पर उतारेंगे। 

    बताया जा रहा है कि इस सीरीज को दुनिया भर की ऑडियंस के लिए एक ग्लोबल स्टैण्डर्ड को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा और शो का शूट कई भारतीय और इंटरनेशनल लोकेशंस पर होगा अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा कि जब उन्होंने महात्मा, और दुनिया को बदल देने वाली उनकी शांति और प्रेम जैसी शिक्षाओं को को स्क्रीन पर उतारने का सोचा, तो ज़बरदस्त हुनर वाले प्रतीक से बेहतर और कोई नाम उनके दिमाग में नहीं आया। उन्होंने कहा, “हमारा विश्वास है कि केवल एक बहतु लेयर्ड, मल्टी-सीज़न ड्रामा सीरीज ही गांधी और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गर्व भरे और स्वर्णिम इतिहास से जुड़ी शख्सियतों के साथ न्याय कर पाएगी। ये ग्लोबल ऑडियंस के लिए एक मॉडर्न इंडिया के पैदा होने की कहानी है।” 

    इस रोल को करने के बारे में प्रतीक ने कहा कि वो गांधी के विचारों और उनकी शिक्षाओं में बहुत गहराई से विश्वास करते हैं और साथ ही अपने निजी जीवन में उनके कुछ गुणों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आगे कहा, “महात्मा का किरदार निभाना, मेरे थिएटर के दिनों से ही मेरे दिल के बहुत करीब रहा है और अब एक बार फिर से इस लेजेंड्री लीडर का किरदार एक बार फिर से निभाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे लगता है इस रोल को गरिमा, शालीनता और कन्विक्शन के साथ निभाना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी भी है और मैं समीर नायर और अप्लॉज़ की टीम के साथ इस सफ़र को शुरू करने का इंतज़ार नहीं कर पा रहा।”

    Tags