यूजर ने ओरी से पूछा सुहाना खान की खान ख़राब परफॉरमेंस पर सवाल, सेलेब्रिटी ने कहा 'यहां कोई बेवकूफ नहीं है'

    सुहाना खान की फ्लॉप परफॉरमेंस को लेकर ओरी ने दिया ये हैरान करने वाला बयान 

    यूजर ने ओरी से पूछा सुहाना खान की खान ख़राब परफॉरमेंस पर सवाल, सेलेब्रिटी ने कहा 'यहां कोई बेवकूफ नहीं है'

    शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान ने हाल में डिजिटल प्लेटफार्म पर जोया अखतर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू किया था। किंग खान की बेटी को स्क्रीन पर देखने के लिए सब खुश थे। लेकिन फिल्म में उनकी परफॉरमेंस ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई। कुछ ने तो सुहाना को एक्टिंग क्लास फिर से ज्वाइन करने की सलाह दे डाली। ऐसे में उनके खास दोस्त ओरी ने सुहाना के फ्लॉप एक्टिंग डेब्यू पर अपना रिएक्शन दिया है।

    हाल में ओरी ने रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन शुरू किया था। इस सेशन में वो अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे। एक यूजर ने ओरी से सुहाना खान की परफॉर्मेंस पर सवाल पूछ लिया। यूजर ने पूछा कि क्या सुहाना खान जानती है कि द आर्चीज़ में उनकी परफॉरमेंस को पसंद नहीं किया गया है या वो अपने ख्यालों में हैं। इसके जवाब में ओरी ने कहा, "मैं सुहाना की ओर से नहीं बोल सकता, लेकिन बॉलीवुड में कोई भी बेवकूफ नहीं है या झूठ की दुनिया में नहीं है। मेरा विश्वास करो, वे सभी बहुत ही स्मार्ट लोग हैं और वास्तविकता के बहुत करीब हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो ये इतने फेमस और सफल नहीं होते।’

    सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म में वेरोनिका का किरदार निभाया था जो लंदन से वापस आई हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा ने भी अपना डेब्यू किया था। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस का सोशल मीडिया पर खूब मज़ा उड़ा। सबसे खराब डेब्यू का ख़िताब भी इन एक्टर्स को मिला। उम्मीद है आने वाले साल में ये एक्टर्स कुछ बड़ा कमाल कर पाए और ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल हो। ऐसी खबरें हैं कि करण जौहर ने इब्राहिम अली खान के साथ ख़ुशी कपूर को अपनी नई फिल्म में साइन किया है। वहीं सुहाना खान अगले साल पापा शाहरुख़ खान के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। हालांकि, इन खबरों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है अभी।

    Tags