सारा अली खान संग रोमांस करती दिखीं शहनाज गिल, पंजाबी की कैटरीना बोली- मेरी लिपस्टिक ही हट गई

    सारा अली खान संग रोमांस करती दिखीं शहनाज गिल, पंजाबी की कैटरीना बोली- मेरी लिपस्टिक ही हट गई

    सारा अली खान हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म गैसलाइट का प्रमोशन करने के लिए शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स में पहुंची। जहां पर दोनों फुल मस्ती करती हुई नजर आईं। 

    सारा अली खान संग रोमांस करती दिखीं शहनाज गिल, पंजाबी की कैटरीना बोली- मेरी लिपस्टिक ही हट गई

    बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद शहनाज गिल की पूरी जिंदगी बदल गई। वो कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने लगी। इसके अलावा शहनाज अपने यूट्यूब शो देसी वाइब्स से लोगों को इंप्रेस करने का काम भी बखूबी कर रही हैं। इस शो में एक से बढ़कर एक सितारे धमाल मचाते हुए नजर आ चुके हैं। इस बार सारा अली खान शहनाज गिल के शो का हिस्सा बनी हैं। सारा अपनी फिल्म गैसलाइट का प्रमोशन करने के लिए शहनाज गिल के शो में पहुंची। इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती भी की। दोनों के मस्ती करते हुए का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

    शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा अली खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में सारा पर्दे की पीछे खड़ी होती है। सारा नॉक-नॉक की आवाज निकालती है। इस पर सारा पर्दे के पीछे से निकलते हुए कहती है कि कुंडी मत खड़काओ राजा सीधा अंदर आओ राजा। शहनाज बिना देरी करें तभी पर्दे के पीछे आ जाती है और जोर-जोर से पर्दे को हिलाने लगती है। बाद में शहनाज हंसते हुए पर्दे के पीछे से बाहर निकलती है और सारा कहती है कि कुछ ज्यादा ही गर्मी नहीं बढ़ गई चित्रा के गाने पर। इसके बाद शहनाज कहती है कि मेरी तो लिपस्टिक गई। आप भी यहां देखिए शहनाज गिल और सारा अली खान से जुड़ा वीडियो यहां। 

    फैंस ने की शहनाज और सारा की तारीफ

    शहनाज गिल और सारा अली खान से जुड़ा वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंटस् करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दो ब्यूटी एक ही फ्रेम में। इसके बाद दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- राजा रानी की प्रेम कहानी। वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे आज भी याद है सारा की मां की फेवरेट शहनाज गिल है।