काव्या के सेट पर मिश्कांत वर्मा के साथ मस्ती करती दिखीं सुंबुल, तस्वीर देखकर होगी फहमान खान को जलन
सुम्बुल समय-समय पर अपने शूट से कुछ स्निपेट्स और बीटीएस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती हैं।
काव्या - एक जज्बा एक जुनून की एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर सेट पर अपने आसपास के माहौल मजेदार बनाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ अपने नए शो की कुछ इंटरेस्टिंग बातों को शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस को बिग बॉस 16 के बाद से फैंस का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है क्योंकि वह शो में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी थी। सुम्बुल समय-समय पर अपने शूट से कुछ स्निपेट्स और बीटीएस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती हैं।
सुम्बुल ने हाल ही में अपने शूट से एक पिक्चर शेयर की जिसमें वह अपने को-स्टार मिश्कत वर्मा के साथ खाना खाती नजर आ रही हैं। मिश्कत शो में उनके अपोजिट लीड रोल में नजर आ रहे हैं। सुम्बुल का मिश्कत के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है और दोनों सबसे अच्छे दोस्त बन गए हैं। शो के दौरान और शूटिंग के बाद वे एक-दूसरे के साथ घूमते भी नजर आते हैं।
वहीं फहमान ने टीवी सीरियल 'इमली' की को-स्टार सुम्बुल तौकीर के साथ अपनी तनावपूर्ण दोस्ती को लेकर सबका अटेंशन ग्रैब किया। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए एक्टर ने इस पूरे मामले को लंबा ना खींचने की रिक्वेस्ट की। टीवी सीरियल इमली में सुम्बुल के को-स्टार फहमान से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने सिंबल को उनके नए शो के लिए विश किया है तो उन्होंने कहा कि हम दोनों मेच्योर हैं। मैंने उसे मैसेज किया था और उसके नए शो के लिए उसे विश भी किया था।मुझे हर चीज़ सोशल मीडिया पर डालने की ज़रूरत नहीं है।
आपको बता दें कि फहमान और सुम्बुल की दोस्ती में तब दरार आ गई जब सुम्बुल को बिग बॉस 16 के घर से बाहर निकाल दिया गया। फहमान के अनुसार, सुम्बुल को बताया गया था कि फहमान ने सुम्बुल के घर में रहने के लिए उसे प्रमोट नहीं किया था जिससे वह और उसकी फैमिली नाराज हो गई। सुम्बुल ने फहमान और उसके दोस्त ताबिश के साथ एक गाने को छोड़ दिया। फहमान ने माफी मांगने के लिए उसे और उसकी फैमिली को ईद की शुभकामनाएं भी दी लेकिन उन्होंने फहमान के कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया। सुम्बुल ने अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा।