आर्या 3 के टीज़र पर सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड दिया ऐसा रिएक्शन, एक्ट्रेस को करना पड़ा कमेंट
सुष्मिता के लिए रोहमन ने कह दिया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस को आगे आना पड़ा
सुष्मिता सेन ने जब से डिजिटल वर्ल्ड में वापसी की है वो छाई हुई हैं। उनकी वेब सीरीज आर्या को फैंस ने खूब पसंद किया। उनकी सीरीज की पॉपुलैरिटी देखते हुए ही मेकर्स दूसरे पार्ट के बाद अब तीसरे सीजन का भी एलान कर दिया है। आज तीसरे सीजन का प्रोमो रिलीज़ किया गया था जिसपर अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का रिएक्शन सामने आया है।
रोहमन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ सुष्मिता की वेब सीरीज का टीज़र साथ में देखा जा सकता है। इस वीडियो में रोहमन कुछ बोलते नहीं दिख रहे हैं। लेकिन उनके एक्सप्रेशन से आप समझ सकते हैं कि उन्हें आर्या का हर रूप पसंद आया है। रोहमन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'यार ये तो बनता था।' मुझे पता है ये देखते समय आप भी यही महसूस कर रहे होंगे। गो गर्ल, चक दे फट्टे।'
इस पोस्ट पर सुष्मिता ने रिप्लाई करते हुए कमेंट किया ‘टू क्यूट’, जिसके जवाब में रोहमन ने फ्लर्ट करते हुए लिखा –टू हॉट।’ आगे कुछ यूजर्स ने इनका रिलेशनशिप स्टैट्स जानने के लिए कमेन्ट किया कि आखिर चल क्या है जिसके जवाब में रोहमन बोले ‘आर्या का शूट चल रहा है।
सुष्मिता मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों 2018 में इंस्टाग्राम के जरिए मिले थे, लेकिन 2021 में उनसे ब्रेकअप हो गया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था, "हम दोस्त के रूप में शुरू हुए, हम दोस्त बने रहेंगे !! दोनों अब भी दोस्त बने हुए हैं क्योंकि रोहमन का परिवार के साथ एक अच्छा रिश्ता है, जिसमें उनकी बेटियाँ, अलीशा सेन और रेनी सेन शामिल हैं।
पिछले साल जुलाई में ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते का ऐलान किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तस्वीरों शेयर की और उन्हें अपनी 'बेटर हाफ' कहा था। फिर, कुछ महीनों बाद, ललित ने सुष्मिता के साथ अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल फ़ोटो हटा दी और अपना इंट्रो भी बदल दिया, जिससे इनके ब्रेकअप की खबरें तेज हो गई। फ़िलहाल सुष्मिता अपने काम पर फोकस कर रही हैं।