Taali Twitter Reaction: सुष्मिता सेन की परफॉरमेंस ने ऑडियंस को रुलाया, जमकर बज रही है 'ताली'

    रुंह कंपा देगी एक ट्रांसजेंडर की असली कहानी.....

    Taali Twitter Reaction: सुष्मिता सेन की परफॉरमेंस ने ऑडियंस को रुलाया, जमकर बज रही है 'ताली'

    हाल में सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज 'ताली' का ट्रेलर सामने आया था जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गये थे। एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नज़र आई सुष्मिता ने जैसे अपने आव-भाव से ही खुश कर दिया था। अब ये सीरीज जियो सिनेमा पर आज प्रीमियर हो चुकी है जिसे जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की असली जिंदगी पर आधारित है। सुष्मिता वही गौरी सावंत बनी हैं जिसने सुप्रीमकोर्ट में ट्रांसजेंडर के हक़ के लिए लड़ाई लड़ी, रेड लाइट एरिया में काम करने वाली महिलाओं के बच्चों को नया जीवन दिया अब इस सीरीज की तारीफ में फैंस सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं।

    एक यूजर ने लिखा कि इस सीरीज में गौरी के किरदार को सुष्मिता से बेहतर कोई और नहीं निभा सकता था। एक अन्य यूजर ने लिखा 'सुष्मिता चुनिंदा एक्ट्रेसेज में से हैं जो अपने रोल को चुनौतीपूर्ण बनाती हैं और ऑडियंस के आगे कुछ ऐसे ही किरदार परोसती हैं। एक और यूजर ने बताया कि उन्होंने अभी-अभी ताली सीरीज देख कर खत्म कर दी है। इस सीरीज में गौरी की जर्नी हैरान करने वाली है। सुष्मिता सेन ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी है।

    बता दें, सुष्मिता सेन ने जब से एक्टिंग में वापसी की है वो एक के बाद एक जबरदस्त काम ऑडियंस के सामने रख रही हैं। उनकी पिछली सीरीज आर्या और आर्य 2 अभी तक की सबसे पॉपुलर सीरीज है। एक्ट्रेस ने अकेले अपने दम पर ऑडियंस की पसंद को बदल दिया था। अब एक्ट्रेस ताली ले आई हैं। एक ट्रांसजेंडर के किरदार में अपने न्याय कर रही हैं। कम ही ऐसी एक्ट्रेसेज रही हैं हैं जिन्होंने अपने करियर में कभी भी इस तरह का रोल निभाने का रिस्क उठाया है। जियो सिनेमा पर आ चुकी ताली को देख डालिए।

    Tags