Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असल जिंदगी में अपने परम मित्र जेठा संग ऐसा रिश्ता रखते हैं तारक मेहता, शैलेश लोढ़ा ने तोड़ी चुप्पी

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा ने बताया कि उन्होंने असित के अपमानजनक तरीके से बात करने और बकाया पैसे वापस ना लौटाने के कारण यह शो छोड़ दिया है। 

    <p>Shailesh Lodha and Dilip Joshi</p>

    Shailesh Lodha and Dilip Joshi

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो रहा है। असित मोदी के इस शो को फैंस बेहद पसंद करते हैं और इस शो ने टीआरपी चार्ट में बेहतरीन परफॉर्म किया है। दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदार हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। शो में तारक मेहता के साथ जेठालाल की दोस्ती खासी चर्चा में रहती है और असल जिंदगी में भी दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा अच्छे दोस्त रहे हैं।

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर और शो छोड़कर जाने वाले एक्टर्स के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ने की वजह भी बताई है। उन्होंने असित पर अपमानजनक तरीके से बात करने और बकाया पैसे वापस ना लौटाने के आरोप लगाए थे। एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए शैलेश लोढ़ा ने अपने ऑन-स्क्रीन बेस्टी दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल के बारे में भी बात की और बताया क्या वे एक-दूसरे के टच में हैं। शो छोड़ने के बाद दिलीप जोशी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए शैलेश लोढ़ा ने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री का हर एक्टर और हर इंसान अपने काम में काफी बिजी है।'

    Shailesh Lodha and Dilip Joshi

    उन्होंने आगे कहा, 'हम सभी अपनी जिंदगी में इतने बिजी हैं कि हमें एक-दूसरे से बात करने का मौका ही नहीं मिलता। लेकिन कभी मिलेंगे तो वापस वैसे ही मिलेंगे जैसे हमेंशा मिलेंगे... दुनिया का यही हाल है राब्ता कम रह जाता है एक बार अलग हो गए तो....। दरअसल, शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता और दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने स्क्रीन पर सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका निभाई और शो में साथ काम करने के बाद एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए ।

    Shailesh Lodha and Dilip Joshi

    इसी इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें तारक मेहता का किरदार कैसे मिला और उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार असित कुमार मोदी से मिले तो उन्हें वह बहुत ईमानदार लगे। मशहूर कवि से एक्टर बने शैलेश ने कहा, 'मैं कॉमेडी सर्कस में काम कर रहा था और मुझे उनका (असित कुमार मोदी) का फोन आया और मुझे उस समय नहीं पता था कि वह कौन थे। वह बहुत ईमानदार लगे। उस समय के लिए मुझे इसे एक्सेप्ट करना होगा। उस वक्त मैं किसी फिक्शन शो के लिए तैयार नहीं था इसलिए मैंने उनसे कहा कि मैं कल जोधपुर जाने वाला हूं। अगर आप चाहो तो मुझसे एयरपोर्ट पर मिल सकते हो और वह मुझसे मिलने वहां आए फिर हम मुंबई एयरपोर्ट पर मिले। 

    उन्होंने आगे बताया कि उनकी मुलाकात कैसी रही, उन्होंने कहा, 'डायरेक्टर धर्मेश उनके साथ थे और उन्होंने मुझे शो के बारे में बताया। उस समय शो के लिए दो वर्किंग टाइटल थे एक 'दुनिया का उल्टा चश्मा' और दूसरा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'। उन्होंने मुझे तारक मेहता के किरदार के लिए अप्रोच किया और मुझसे कहा कि तुम्हारे वापस लौटने पर हम बात कर सकते हैं। जब मैं वापस आया तो हमने बात की।'

    Tags