Temptation Island : शो के पहले एलिमनेशन में फैज़ बलूच और सत्यम में से इस कंटेस्टेंट का पत्ता होगा साफ
टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया को 1 हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन अब शो में पहला एलिमिनेशन टास्क होने जा रहा है जो कि काफी मज़ेदार होने वाला है।
महीने के शुरूआती दिनों में एक शानदार रियलिटी शो टेम्पटेशन आइलैंड ने Ott प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर एंट्री मारी है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। टीवी एक्टर करण कुंद्रा और जानी-मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय के इस धमाकेदार शो में कई धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं जिससे शो के कपल्स में काफी खटास भी आ चुकी है। लेकिन अब वक्त आ चुका है शो के पहले एलिमिनेशन टास्क का, जिसे देखना काफी मजेदार होने वाला है कि सबसे पहले कौन इन रेस से बाहर होगा।
शो में ट्विस्ट एंड टर्न्स का मजेदार तड़का
जब से टेम्पटेशन आइलैंड की शुरुआत हुई है फैंस का इंटरेस्ट दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। शो को दो हफ्ते हो गए हैं और कपल्स ने अभी से ही अपना स्ट्रोंग कनेक्शन टेंपटर्स के साथ बनाना चालू कर दिया है। शो के यह बदलते रिश्ते उसे और भी मजेदार बना रहे हैं। हलांकि शो में ऑडियंस का सबसे ज्यादा अटेंशन चेष्ठा शर्मा, चेतना पांडे, जद हदीद और अर्जुन तनेजा की तरफ है। यहीं दो दिन पहले शो में शो में एक क्यूट कपल गार्गी नंदी और रोनक गुप्ता ने अपने 11 साल के रिश्ते को आजमाने के लिए एक वाइल्ड कार्ड की तरह शो में धमाकेदार एंट्री ली है। जिससे टेम्पटेशन आइलैंड के आने वाले एपिसोड्स में खूब धमाल देखने को मिल सकता है।
कौन होगा एविक्ट
शो के मेकर्स ने शो में मसाला डालने के लिए कई मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स डाले जिससे आइलैंड में आए दिन रिश्ते बदल रहे हैं लेकिन इस बार मेकर्स ने एक तगड़ा दांव खेला है और शो में पहला एलिमिनेशन टास्क इंट्रोड्यूस करवाने जा रहे हैं। अगर बात की जाए कि शो के पहले एलिमिनेशन से किसका पत्ता कटेगा तो कई टेंपटर्स ऐसे हैं जिनका कनेक्शन काफी स्ट्रोंग बन चुका है जिससे यह तो साफ है कि वह इस एलिमिनेशन से सेफ हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ शो में ऐसे भी टेंपटर्स हैं जो अभी तक अपना कनेक्शन नहीं ढूंढ पाए हैं। जैसा कि सत्यम त्यागी यह ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने शो में अपना कनेक्शन ढूंढने की बिलकुल कोशिश नहीं की। वही इस लिस्ट में फैज़ बलूच, जैन, महिमा और शगुन जैसे कई सितारें भी शामिल हैं जिसकी गर्दन पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है।