TVF के सबसे बेस्ट वेब शोज़ पंचायत, गुल्लक और कोटा फैक्ट्री के तीसरे सीजन से ऑडियंस को मिलने वाला है जबरदस्त एंटरटेनमेंट
TVF के इन वेब शोज़ का इंतजार कर रहे हो तो जान लीजिये कब और कहां देखे सकते हैं ये इनके तीसरे सीजन
TVF (द वायरल फीवर) ऑडियंस के लिए हमेशा ऐसा कंटेंट पेश करते रहे हैं जो आम लोगों के दिलों को छूता हो। न ही कोई बड़ा सुपरस्टार टाइप हीरो, न ही मार-धाड़ और न ही अव्वल लेवल का रोमांस। TVF के कंटेंट में आम घर की कहानी नज़र आएगी। पंचायत में गांव कस्बों का ज्ञान मिलेगा। गुल्लक में परिवार के महत्व और उनसे मिल रही हिम्मत का असली सच सामने आएगा। हॉस्टल डेज़ तो आप बार-बार देख सकते हैं। कोटा फैक्ट्री, पिचर्स, ट्रिपलिंग, परमानेंट रूममेट्स जैसे तमाम शो IMBd पर टॉप पर है। रिकॉर्ड की बात करें तो IMDb की टॉप 250 लिस्ट में TVF के 7 शोज़ हैं, जो इसे देश का सबसे शानदार कंटेंट बनाने वाला प्लेटफार्म बनाते हैं।
पंचायत
2020 के कोरोना काल में जब देश सबसे बड़े दुख से घिरा हुआ था उस समय TVF के वेब शो पंचायत ने अमेज़न प्राइम वीडियो पर दस्तक दी। कहानी तो बहुत साधारण थी जिसमें अभिषेक त्रिपाठी के किरदार में एक्टर जितेन्द्र कुमार फुलेरा गांव में पंचायत के सचिव बन कर एंट्री लेते हैं और फिर जो कहानी है वो स्क्रीन पर देखने में ही अच्छी लगती है। इंट्रो वीडियो से लेकर हैंडपंप, कुआ, खेत खलियान, मिट्ठी से बने घर इस वेब शो में इतने रोचक लगते हैं जैसे गर्मियों की छुट्टियों में आप अपने ननिहाल आ गये हों। 'पंचायत' IMDb की टॉप 250 टीवी शो की ग्लोबल लिस्ट में 88वें स्थान पर है। पहले और दूसरे सीजन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद इसी साल जल्द तीसरा सीजन दस्तक देने वाला है।
गुल्लक
गुल्लक एक आम से परिवार के दो बेटों और उनकी तरक्की के सपने देखते माँ-बाप की है। गुल्लक की खासियत भी इनका साधारण सा दिखने वाला घर है। किचन में नमक, चीनी, दालों के डब्बे फैले हुए हैं। वशबेसिन का सिंक और उस पर लटका शीशा आपको अपने घर की याद दिला देगा। गुल्लक IMDb की टॉप 250 टीवी शो की ग्लोबल लिस्ट में 83वें स्थान पर है। गुल्लक के दोनों सीजन जबरदस्त पसंद किये अब तीसरे का इंतजार है। हाल में खबर आई थी कि गुल्लक 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। नया सीजन जल्द स्क्रीन पर दस्तक देगा।
कोटा फैक्ट्री
स्टूडेंट्स की जर्नी को दिखाती ये सीरीज आज के नए बच्चों में खासा पसंद की गई है। इस शो के एक्टर जितेंद्र के किरदार जीतू भैया को अब इसी नाम से जाना जाता है। 'कोटा फैक्ट्री' IMDb की टॉप 250 टीवी शो की ग्लोबल लिस्ट में 80वें स्थान पर है। अब तक इसके 2 सीजन रिलीज़ हो चुके हैं और तीसरे सीजन की पहली झलक सामने आ गई है। अब इंतजार हो रहा है इस नए सीजन को नेटफ्लिक्स पर देखने का।