Udne Ki Aasha: पांड्या स्टोर से बाहर होते ही ऐसे मिला था कंवर ढिल्लों को नया शो, अब जाकर खोला राज [Exclusive]

    हाल ही में कंवर ढिल्लों ने बताया है कि पांड्या स्टोर से अलग होते ही कैसे उनकी झोली में एक और नया शो जा गिरा। 

    Udne Ki Aasha: पांड्या स्टोर से बाहर होते ही ऐसे मिला था कंवर ढिल्लों को नया शो, अब जाकर खोला राज [Exclusive]

    सीरियल 'पांड्या स्टोर' स्टार कंवर ढिल्लों इस समय इस समय सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहे हैं। कंवर ढिल्लों जल्द ही स्टार प्लस के नए शो 'उड़ने की आशा' में नजर आने वाले हैं। इस शो में कंवर ढिल्लों सचिन नाम के एक टैक्सी ड्राइवर का रोल निभाने वाले हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने इस शो का एक शानदार प्रोमो फैंस के साथ शेयर किया था। इस प्रोमो में कंवर ढिल्लों टैक्सी ड्राइवर बनकर सबको अपने ईशारों पर नचाते दिख रहे हैं। सीरियल उड़ने की आशा में कंवर ढिल्लों एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। यही वजह है जो कंवर ढिल्लों के फैंस उनका शो देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं। 

    इसी बीच कंवर ढिल्लों ने सीरियल 'उड़ने की आशा' को लेकर एक बड़ी खुलासा किया है। कंवर ढिल्लों ने बताया है कि पांड्या स्टोर से बाहर होने के बाद किस तरह से उनको 'उड़ने की आशा' का ऑफर मिल गया। देसीमार्टिनी से बात करते हुए 'उड़ने की आशा' स्टार ने कहा, एक एक्टर होने के नाते थोड़ा ब्रेक लेना तो बनता है। एक किरदार लंबे समय तक निभाने की वजह से वो आपकी पर्सनैलिटी में झलकने लगता है। फैंस को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि ये तो केवल एक ही किरदार निभा सकता है। मैं अपनी ऑडियंस को धोखा नहीं दे सकता।' 

    आगे कंवर ने कहा, 'मुझे थोड़ा समय लगता है। मेरा टारगेट था कि 6 महीने के बाद मैं वापस लौटूं। आप मेरे शो का ग्रॉफ देखेंगे तो पता चलेगा कि मैं सिलेक्टिव काम करता हूं। सीरियल उड़ने की आशा को न बोलने की मेरे पास कोई वजह नहीं थी। मुझे लग रहा है कि मैं फिर से घर वापस आ गया हूं। स्टार के साथ मैंने 5 शोज किए हैं। मेरा काफी अच्छा रिलेशन रहा है स्टार के साथ...। अब मुझे लगता है कि इससे बेहतर एपॉरचुनिटी नहीं मिल पाती। मुझे अच्छा लगता है जब मुझे लोग स्टार के चेहरे के तौर पर पहचानते हैं। जब मुझे अपने किरदार के बारे में पता चला तो लगा कि जैसे ये मेरे लिए ही लिखा गया है।'