टॉपलेस होकर उर्फी ने अपनी बॉडी को ब्रेकफास्ट से किया कवर, लोग बोले- तू इंसान है या फिर जानवर?
उर्फी जावेद ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पऱ शेयर किया है। वीडियो में उर्फी ने अपनी अपर बॉडी को किसी भी कपड़े से कवर नहीं किया हुआ है।

उर्फी जावेद हमेशा से ही फैंस के बीच अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं होती कि उनके बारे में कोई क्या सोचेगा? कभी वो बोतल के ढक्कनों से ड्रेस बना लेती है तो कभी टेप के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं। इस बार तो वो कोई भी कपड़ा अपनी बॉडी पर पहनती हुई नजर नहीं आई है। उन्होंने अपनी अपर बॉडी को एक पैनकेक रखी प्लेट और एक ग्लास जूस से ढका है। उर्फी के इस नए अवतार को देखकर फैंस के तो होश ही उड़ गए हैं।
दरअसल उर्फी जावेद ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में उर्फी ब्लैक कलर की स्कर्ट पहने हुए नीचे दिखाई दे रही हैं। वहीं, ऊपर उन्होंने कुछ भी नहीं पहना हुआ है। वो अपनी बॉडी पैनकेक वाली प्लेट और एक वाइन ग्लास से ढकी हुई दिखाई दी रही है, जिसमें उन्होंने जूस डाला हुआ है। वीडियो में वो खिड़की किनारे बैठे हुए नजर आ रही है। उर्फी जावेद के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी हैरान हैं। आप भी यहां देखिए उर्फी जावेद से जुड़ा हुआ वीडियो यहां।
उर्फी जावेद के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तू इंसान है या फिर जानवर। कपड़े ही नहीं पहनती है। दूसरे यूजरे ने कमेंट करते हुए लिखा- इसे सर्दी नहीं लगती है क्या? तीसरे यूजर ने तो बेहद ही मजेदार कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- हाय हाय मैं ऐसे चली गई तो मम्मी चपेड़ मार-मारकर मुंह सुजा दें मेरा। चौथे यूजर ने लिखा- इस वीडियो को लेकर रिपोर्ट की जाए। वैसे उर्फी जावेद का ये वीडियो लोगों पसंद नहीं आया है। इससे पहले उर्फी जावेद क्रिसमस के मौके पर रेड कलर की ड्रेस पहने हुए दिखाई दी थी।