विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कब और कहां देखें

    'द ग्रैट इंडियन फैमिली' ओटीटी पर हुई रिलीज, थिएटर पर मिस कर दिया तो इस प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं लुत्फ

    विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कब और कहां देखें

    विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर को लेकर काफी चर्चा मे हैं लेकिन इससे पहले एक्टर फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आ चुके हैं। उनके साथ इस फिल्म में मानुषी छिल्लर भी लीड रोल मे थीं। फिल्म में विक्की कौशल ने भजन कुमार का रोल किया था और इसमें हिंदू मुसलमान के बीच सौहार्द का मुद्दा दिखाया गया था। लेकिन फिल्म लोगों को पसंद नहीं जबकि विक्की की एक्टिंग को सबने सराहा था।

    द ग्रेट इंडियन फैमिली इसी साल 22 सितंबर को रिलीज हुई थी। लेकिन अगर आपने ये फिल्म मिस कर दी है तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ये फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। देखना होगा कि फिल्म को अब ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। क्योंकि थिएटर्स पर तो इसका रिस्पॉन्स काफी ठंडा था। फिल्म करीब 40 करोड़ रुपये के बजट से बनी थी और बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इस फिल्म ने इंडिया में 5.65 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था।

    अब सैम बहादुर पर नजर

    विक्की कौशल को अब लोग फिल्म सैम बहादुर में देखना चाहते हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ का रोल करने वाले हैं। जिन्होंने सन 1971 में पाकिस्तान से युद्ध में जीत हासिल करवाई थी। इतना ही नहीं इस जीत की वजह से ही बांग्लादेश को अपनी आजादी मिल पाई थी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने सैम मानेक शॉ की पत्नी का रोल किया है जबकि फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है। सैम बहादुर को मेघना गुल्जार ने डायरेक्ट किया है।

    सैम बहादुर 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसी दिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है।

    Tags