जब माधवन अपनी पत्नी सरिता के साथ मुंबई के बैंडस्टैंड पर बिताते थे ‘इंटिमेट’ टाइम और पुलिसवालों से होती थी बहस!

    "हमारी शुरुआत, मुंबई में किसी भी दूसरे कपल की तरह हुई थी। डबल देकर बसों के ऊपर, यहां पत्थरों पर बैठे हुए और पुलिसवाले हमें भागते रहते थे, ‘घर जाओ’।"

    जब माधवन अपनी पत्नी सरिता के साथ मुंबई के बैंडस्टैंड पर बिताते थे ‘इंटिमेट’ टाइम और पुलिसवालों से होती थी बहस!

    मुंबई और दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों के आशिकों के साथ सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि ‘इस शहर में इश्क फरमाने के लिए कायदे की जगह नहीं है’। एक कपल जहां बैठ जाए वहां या तो मांगने वाले आकार खड़े हो जाते हैं, या फिर हर किसी की नज़रें उन पर ही आकर टिक जाती हैं, और मामले में सबसे बड़ा पंगा तब आ जाता है जब पुलिस वाले आकर तंग करने लगते हैं।  

    अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है, तो इसका लोड लेने की ज़रूरत नहीं है, आम बात है, होता रहता है। माधवन के साथ भी हुआ था। कौन माधवन, अरे अपने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘3 इडियट्स’ स्टार आर माधवन! 

    माधवन ने खुद यह बात ‘द बॉम्बे जर्नी’ नाम के शो पर बताई। उनसे मुंबई के बैंडस्टैंड और कार्टर रोड से जुड़ी यादें पूछी गईं तो माधवन यादों के गलियारों में चले गए। उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी सरिता के साथ उनका रोमांस इसी इलाके से शुरू हुआ था। 

    उस दौर को याद करते हुए माधवन बोले, “जब मैं शुरुआत में सरिता को रिझा रहा था, हमारे पास शायद ही इंटिमेट होने के लिए कोई जगह होती थी। तो, इन पत्थरों में बहुत सारी कहानियां छुपी हैं। हमारी शुरुआत, मुंबई में किसी भी दूसरे कपल की तरह हुई थी। डबल देकर बसों के ऊपर, यहां पत्थरों पर बैठे हुए और पुलिसवाले हमें भागते रहते थे, ‘घर जाओ’। मेरे पास इस जगह की बहुत खूबसूरत यादें हैं, पानी-पुरी, पुचका और वड़ापाव!” 

    नेटफ्लिक्स पर माधवन का नया शो आ रहा है ‘डिकपल्ड’, जिसमें उनके साथ सुरवीन चावला हैं और इसकी कहानी शादी के रिश्ते में आने वाले बदलावों पर बेस्ड है। इन बदलावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्यार बचाए रहना ही रिश्ते का ‘सीक्रेट’ है और ये मानकर चलना होता है कि वक़्त के साथ एक व्यक्ति बदलता है और शादी बदलती है। माधवन ने कहा कि घर पर प्रायोरिटी के मामले में वो अब अपने बच्चों और कुत्तों के बाद तीसरे नंबर आते हैं।

    Tags