कानूनी पचड़े में पड़े कपिल शर्मा, इस बात के लिए कोर्ट में दर्ज हुआ मामला

    कपिल शर्मा के खिलाफ अमेरिका के एक प्रमोटर ने केस दर्ज कराया है। उन पर कॉन्ट्रेक्ट के उल्लंघन का आरोप लगा है। हालांकि ये मामला अभी चल रहे टूर से संबंधित नहीं है।

    कानूनी पचड़े में पड़े कपिल शर्मा, इस बात के लिए कोर्ट में दर्ज हुआ मामला

    कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पूरी टीम के साथ यूएस और कनाडा के टूर पर हैं लेकिन इस टूर का मजा अब किरकरा होता दिखाई दे रहा है। कपिल के साथ टूर पर कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकरॉ, सुमोना चक्रवर्ती और राजीव ठाकुर भी गए हैं। दरअसल कपिल शर्मा कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन पर अमेरिका में कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। हालांकि ये मामला साल 2015 का है। प्रमोटर ने इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर की है और अब ये मामला दुनिया के सामने आ गया है। 

    साल 2015 में अमेरिका के छह शहरों में शो करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसमें से एक शहर में शो नहीं किया। इसके बदले में उन्होंने प्रमोटर अमित जेटली को नुकसान की भरपाई की बात कही थी लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला कोर्ट में है। अमित ने इस केस पर कहा, ''उन्होंने परफॉर्म नहीं किया और ना ही उन्होंने हमारी कॉल का जवाब दिया।'' 

    फिलहाल तो कपिल वैंकुवर में शो कर चुके हैं। वो सोशल मीडिया पर अपने टूर की झलकियां भी शेयर करते रहते हैं। उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ भी कई फोटोज शेयर की हैं। हाल ही में कृष्णा का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो गोविंदा के गाने पर डांस कर रहे थे। कपिल शर्मा का कॉमेडी शो फिलहाल टीवी पर नहीं आ रहा है। अपने टूर के कारण शो बंद है। अब दूसरे सीजन के लिए वापस आने के बाद तैयारी शुरू करेंगे। फिलहाल वो थोड़ा ब्रेक ले सकते हैं। लेकिन इस बीच ये भी खबर आई थी कि उन्होंने अपनी फीस तीसरे सीजन के लिए बढ़ा दी है। वो एक एपिसोड के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करेंगे और दोनों वीकेंड के लिए 1 करोड़ रुपये। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन में 80 एपिसोड होंगे। तो अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कपिल कितनी कमाई करने वाले हैं।

    Tags