एमसी स्टेन पर भड़के अब्दु रोजिक, गुस्से में कह दी ऐसी ऐसी बातें...

    एमसी स्टेन पर भड़के अब्दु रोजिक, गुस्से में कह दी ऐसी ऐसी बातें...

    अब्दु रोजिक ने एमसी स्टेन संग अपने झगड़े की बताई बड़ी वजह, सुनकर खड़े हो जाएंगे कान

    एमसी स्टेन पर भड़के अब्दु रोजिक, गुस्से में कह दी ऐसी ऐसी बातें...

    अब्दु रोजिक ने हाल ही में कहा था कि मंडली खत्म। लेकिन शुरुआत में उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई लेकिन अब वो खुलकर बोलने लगे हैं। उन्होंने अपनी और एमसी स्टैन के साथ लड़ाई पर बात की। उन्होंने एक लाइव किया और उसके बाद वो जब शिव की हक से मंडली पार्टी में पहुंचे तो दोनों जगह उन्होंने एक ही बात कही। अब्दु ने कहा कि उन्हें एमसी स्टेन की पोस्ट की जरूरत नहीं है। उनकी खुद की रील्स पर 8 मिलियन व्यूज हैं।

    दरअसल हुआ ये था कि रिपोर्ट्स आई थीं कि अब्दु रोजिक को एमसी स्टेन के साथ उनका गाना प्रमोट करने के लिए रील बनानी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एमसी स्टेन ने मना कर दिया। अब्दु को कहना है कि उन्होंने एमसी स्टेन को इस चीज के लिए नहीं कहा। वो ही गलत बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एससी स्टेन को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। जब बिग बॉस के अंदर कोई उन्हें सपोर्ट नहीं करता था या शुरुआत में उनसे कोई बात नहीं करता था तो अब्दु ही उनके पास जाकर उनसे बात करते थे।

    हालांकि अब्दु के इस तरह बोलने के बाद मंडली के फैन उम्मीद कर रहे हैं कि शिव सब ठीक कर देंगे क्योंकि उनकी एमसी स्टेन और अब्दु दोनों से अच्छी बॉन्डिंग हैं। शिव पूरी मंडली को संभालकर रख रहे हैं। इसलिए तो उन्होंने हक से मंडली नाम की पार्टी भी थी। पिछले दिनों शिव सुंबुल के पापा के बर्थडे में भी सामिल हुए थे।

    अगर सब ठीक हो जाता है तो फैंस तो उम्मीद करेंगे कि अब्दु और एमसी स्टेन मिलकर किसी वीडियो में नजर आएंगे। एमसी स्टेन फिलहाल अपने देशभर के शोज में बिजी हैं। हाल ही में उनका इंदौर का लाइव कॉन्सर्ट कैंसिल हो गया था क्योंकि वहां बजरंग दल ने बखेड़ा खड़ा कर दिया था। यहां तक कि रैपर को उस शो से भागने की नौबत आ गई थी। अब आने आने वाले दिनों में एमसी के देशभर के कई राज्यों में शोज होंगे।

    Tags