सलमान खान के घर बर्गर खाने पहुंचे छोटे भाईजान अब्दु रोजिक, दबंग खान के परिवार के साथ बिताएंगे समय
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर नजर आये अब्दु, दबंग खान ने लंच पर बुलाया

बिग बॉस 16 में नज़र आये तजाकिस्तान के कंटेंट क्रिएटर अब्दु रोजिक को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। मंडली के सदस्य अब्दु बिग बॉस के घर के सदस्य के अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स के बीच भी काफी फेमस हैं। कई सेलेब्स उनके साथ नज़र आ चुके हैं। अब्दु के फैन की लिस्ट में इंडस्ट्री के सबसे बड़े खान सलमान खान भी शामिल हैं। बिग बॉस 16 के दौरान सलमान कई बार अब्दु को बचाते और उनके समर्थन में नज़र आये। यहां तक कि सलमान ने अब्दु को अपने साथ समय बिताने के लिए भी बुलाया था लेकिन उस समय छोटे भाईजान अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी थे। अब अब्दु सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके साथ बर्गर खाने पहुंच गये हैं।
अब्दु रोजिक का एक नया वीडियो सामने आया है जहां उन्हें गैलेक्सी अपार्टमेंट के गेट पर स्पॉट किया गया है। ऐसी खबरें हैं कि अब्दु सलमान और उनके परिवार के साथ खाना एन्जॉय करेंगे। इस खास मौके पर सलमान ने अब्दु के फेवरेट बर्गर का भी बंदोबस्त किया है। अब दोनों की तस्वीर देखने का इंतजार हो रहा है।
बता दें, बिग बॉस 16 के दौरान अब्दु ने अपनी जर्नी के बारे में बताया था। एक गरीब परिवार से आने वाले अब्दु कैसे ऊँचाइयों तक पहुंचे। अब्दु ने ये भी बताया था कि बचपन से लेकर 19 साल की उम्र तक लोगों ने उनकी छोटी हाईट का मजाक उड़ाया। लेकिन इस हाईट की वजह से अब्दु को दुनिया में पहचान मिल। अब सलमान खान जैसे बड़े सेलेब्स के बीच उनका उठना-बैठना है। इंटरनेशनल सेलेब्स भी अब्दु की फैन लिस्ट में शामिल हैं।
वहीं सलमान खान भी अब्दु के लिए अपने प्यार और फ़िक्र के बारे में बात कर चुके हैं। ऐसे में आज उन्होंने अब्दु को अपने घर बुलाया है। घर पर सलमान खान के पेरेंट्स भी छोटे भाईजान से मिलकर खुश होंगे।