पति रासिक दवे के निधन के दो दिन बाद ही काम पर लौटी एक्ट्रेस केतकी, कह दी ये बात

    उनका काम किसी एक व्यक्ति से नहीं जुड़ा बल्कि कई और लोग शामिल हैं। ऐसे में वो अपनी वजह से दिक्कत नहीं चाहती। एक्ट्रेस ने आगे कहा –‘जब मैं अस्वस्थ थी तब भी मैंने काम किया है। एक प्रोजेक्ट में केवल मैं शामिल नहीं होती हूं। इसमें पूरी टीम शामिल होती है। शो पहले से बुक किए जाते हैं और मैं नहीं चाहती कि कोई मेरी वजह से पीड़ित हो।‘

    पति रासिक दवे के निधन के दो दिन बाद ही काम पर लौटी एक्ट्रेस केतकी, कह दी ये बात

    एक्ट्रेस केतकी दवे इस समय एक बड़े सदमे से उबर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस के हसबैंड रासिक दवे का निधन हुआ है। इतने बड़े सदमे के बाद भी एक्ट्रेस ने अपने काम को जारी रखा। केतकी ने पति रासिक के निधन के दो दिन बाद ही काम शुरू कर दिया था।

    एक्ट्रेस ने ईटी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो नहीं चाहती उनके दुख में लोग शामिल हों। आगे एक्ट्रेस पति के निधन के तुरंत बाद काम शुरू करने पर एक्ट्रेस ने बताया कि से उन्हें बचपन से सिखाया गया था। उनका काम किसी एक व्यक्ति से नहीं जुड़ा बल्कि कई और लोग शामिल हैं। ऐसे में वो अपनी वजह से दिक्कत नहीं चाहती। एक्ट्रेस ने आगे कहा –‘जब मैं अस्वस्थ थी तब भी मैंने काम किया है। एक प्रोजेक्ट में केवल मैं शामिल नहीं होती हूं। इसमें पूरी टीम शामिल होती है। शो पहले से बुक किए जाते हैं और मैं नहीं चाहती कि कोई मेरी वजह से पीड़ित हो।‘

    Ketki Dave with Rasik Dave

    एक्टर रसिक 65 साल के थे और पिछले कुछ सालों से किडनी की समस्याओं से लड़ रहे थे। लेकिन निधन के 15 दिन उनके और परिवार के लिए मुश्किल भरे रहे। हालत बिगड़ने के बाद 15 दिनों से वो हॉस्पिटल में एडमिट थे। 27 जुलाई को ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया और 28 जुलाई रात को उनका निधन हो गया। रासिक के जाने से उनकी पत्नी एक्ट्रेस केतकी दवे गहरे सदमे में है। लेकिन सबकुछ संभाल रही हैं। वहीं रासिक ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले पत्नी को हौसले देने के साथ कुछ ऐसा कहा जिसे वो कभी नहीं भूलेंगी। एक्टर ने पत्नी को काम जारी रखने का हौसला दिया। पति के इन्हीं शब्दों की वजह से एक्ट्रेस काम कर पा रही हैं।

    Tags