राखी सावंत को मारकर ईरानी लड़की से शादी करने वाला था आदिल, एक्ट्रेस ने एक-एक करके खोल दी सारी पोल

    राखी सावंत के दो वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहले वाले वीडियो में राखी ने आदिल से जुड़ी हैरान कर देने वाली जानकारी दी है। वहीं, दूसरे वीडियो में राखी अपनी कार से आदिल के नाम को हटाती हुई दिखाई दी हैं। 

    राखी सावंत को मारकर ईरानी लड़की से शादी करने वाला था आदिल, एक्ट्रेस ने एक-एक करके खोल दी सारी पोल

    राखी सावंत एक बार फिर से अपने फैंस के सामने अपना दुखड़ा गाती हुई नजर आईं। उन्होंने आदिल दुर्रानी को लेकर हाल ही में ऐसे खुलासे किए हैं, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। वहीं, राखी सावंत आदिल के नाम को कार से हटाती हुई भी दिखाई दी। राखी सावंत के इन दो वाक्यों से जुड़े वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने उन वीडियोज पर जमकर कमेंट्स किए हैं। 

    राखी सावंत के पहले वीडियो की बात करें तो उसमें वो आदिल और ईरानी लड़की को लेकर जिक्र करती हुई नजर आ रही हैं। राखी ने कहा,'इस कोर्ट से यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हम हाई कोर्ट जाएंगे। सेशन कोर्ट जाएंगे। उस लड़की ने अभी भेज हैं ऑडियो। मेरे पैरों के नीचें से जमीन निकल गई। शादी के बाद अब एक बार दस बार गलतियां कर सकते हैं मैंने आपको हमेशा माफ किया है। लेकिन आपने तो मुझे छोड़ने का प्लान, मारने का प्लान शादी से पहले ही कर लिया था। आदिल आप किस हिसाब से कहेंगे कि मैं आपको माफ कर दूं। वहीं, देश की वो जनता जो आदिल का सपोर्ट कर रही है वो ये कैसे कह सकती है कि मैं आदिल को माफ कर दूं। ए खुदा आदिल को इतना नेक बना दें ये जो जर्नी है उसकी जेल की वो सुधर जाए। मुझे नहीं पता कि मैसूर मे क्या होगा क्या नहीं होगा? क्या पता कि आदिल वहां पर भी सेटिंग करके बेल लेकर भाग जाए। 

    इसके अलावा राखी ने वीडियो में कहा कि आदिल ने जो बोला है कि राखी को छोड़ने वाला हूं। अब सलमान औऱ शाहरुख सब घर में बैठने वाले हैं। आदिल ने कहा कि वो सुपरस्टार बनेगा। जागते हुए सपना देख रहा है। उसमें लिखा है ना कि राखी को मैं छोड़ रहा हूं। तुम ही मेरी वाइफ बनोगी ऐसा ईरानी लड़की को आदिल ने कहा है। वहीं, राखी सावंत का जो दूसरा वीडियो सामने आया है उसमें वो एक कार में सवारी करने से पहले उस पर लिखे आदिल के नाम को हटाती हुई नजर आती है। जब उनसे नाम नहीं हटता तो वो मीडियाकर्मियों से आदिल का नाम हटाने के लिए कहती है।