Bigg Boss 17 से निकलते ही मीडिया और फैंस से भांगी अंकिता लोखंडे, लोग ने फिर यूं बनाया मजाक
अंकिता लोखंडे का बिग बॉस 17 से निकलते ही रोने जैसा हो गया था मुंह, फैंस को इग्नोर करके ऐसे भागीं
बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है और ये शो मुनव्वर फारुकी ने जीत लिया है। वो दूसरी बार किसी रिएलिटी शो के विनर बने हैं। इससे पहले उन्होंने लॉक अप भी जीता था। वहीं शो में अंकिता लोखंडे भी मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं लेकिन आखिरकार उन्हें चौथे नंबर से संतोष करना पड़ा। एक्टर शो ना जीत पाने से काफी ज्यादा निराश दिखीं। दरअसल जब वो शो खत्म होने के बाद बाहर आईं तो फैंस और मीडिया ने उन्हें घेर लिया। लेकिन एक्ट्रेस ने किसी से भी बात नहीं की और बस ये कहती रहीं कि आराम से और इंटरव्यू बाद में।
इसके बाद वो सीधे अपनी वैनिटी वैन की ओर नजर आती हैं। उनकी पीछे उनकी मां को भी चलते हुए देखा जा सकता है। लेकिन अंकिता के इस व्यवहार से सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ''इनके ओवरकॉन्फिडेंस की धज्जियां उड़ गईं आज। द बिग बॉस ने रियल को रिवील किया है। इन्होंने अपनी इमेज को बहुत मेंटेन करने की कोशिश की लेकिन नहीं कर सकीं। सब ने देखा कि ये क्या थीं। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि अंकिता को हार बर्दाश्त नहीं हो रही।
बिग बॉस में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ पार्टिसिपेट किया था। अंकिता तो फाइनल तक रहीं लेकिन विक्की फाइनल्स से ठीक पहले निकल गए। शो में अंकिता और विक्की जैन ने काफी लड़ाइयां की थीं। यहां तक कि दोनों एक दूसरे से अलग होने तक की बात करने लगे थे। लेकिन शो ही के कंटेस्टेंट रह चुके अनुराग डोभाल ने ये खुलासा किया था कि दोनों ये सब एक रात पहले ही डिसाइड करते थे और इसके लिए वो माइक भी उतार देते थे। हालांकि अब जो भी हो लेकिन शो को अपने नया विजेता मिल गया है। देखना होगा कि एक्ट्रेस अब आगे इंटरव्यूज में क्या जवाब देती हैं।