अली असगर ने इसलिए छोड़ा था द कपिल शर्मा शो, खुद कपिल को भी नहीं पता है ये कारण
अली असगर ने साल 2017 में कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था लेकिन अब उन्होंने कपिल का शो छोड़ने के पीछे का सही कारण बताया है जो कि शायद कपिल को भी न पता हो।
कपिल शर्मा शो जब से शुरु हुआ है, तबसे इसमें कई बदलाव आ चुके हैं। कुछ लोग शो से जुड़े तो कुछ ने शो को अलविदा कह दिया। इनमें उपासना सिंह, सुनील ग्रोवर और अली असगर जैसे कलाकार शामिल हैं। लेकिन ये सब क्यों शो से चले गए, सबके अपने अपने कारण हैं। इनमें से अली असगर ने मीडिया से बात करते हुए पुराने मुद्दे पर फिर से बात की है और बताया है कि उन्होंने शो को क्यों अलविदा कह दिया था।
ई टाइम्स से बात करते हुए अली असगर ने कहा कि वो क्रिएटिव डिफ्रेंसेस के चलते शो से अलग हो गए थे। उन्होंने टीम को इसके बारे में बताया भी था। तो जब कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ तो उन्होंने रिन्यू नहीं करवाया, क्योंकि अब वो दोबारा से वही रोल करते नहीं रहना चाहते थे। अली ने साल 2017 में कपिल शर्मा के शो को अलविदा कह दिया था। उस समय कपिल और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के टूर पर भी गई थी। इससे पहले ही अली असगर शो से अलग होने का मन बना चुके थे।
अली ने माना कि उस समय सुनील और कपिल के बीच काफी कुछ हुआ था और इस चक्कर में वो कपिल से बात भी नहीं कर पाए थे। उन्होंने बताया था कि ऐसे में जाहिर है कि कपिल को मेरे जाने का सही कारण नहीं पता चला था क्योंकि कपिल से उनको बात करने का मौका ही नहीं मिला। अली ने कहा, ''हम एक दूसरे का कॉल मिस कर रहे थे और एक कम्यूनिकेशन गैप हो गया था। टाइम के साथ हम आगे बढ़ चुके हैं।''
कॉमेडियन ने बताया कि लोग उन्हें कपिल के शो में काम करने के बाद औरतों के लिबास के बाहर देख ही नहीं पा रहे हैं। लेकिन एक्टर ने कहा कि कुछ ही लोग हैं जो उनके अंदर के एक्टर को समझते हैं और वो अपना दूसरा साइड भी दिखाने को तैयार हैं। फिलहाल अली असगर रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 में कंटेस्टेंट्स के तौर पर हिस्सा लेने जा रहे हैं।