कपिल शर्मा के साथ अपनी पुरानी लड़ाई भूले नहीं है अली असगर? शो पर वापसी करने के बारे में कह दी ये बड़ी बात

    सालों बाद कपिल शर्मा के बारे में ये बात कह गए अली असगर, वीडियो 

    कपिल शर्मा के साथ अपनी पुरानी लड़ाई भूले नहीं है अली असगर?  शो पर वापसी करने के बारे में कह दी ये बड़ी बात

    कभी कपिल शर्मा के शो पर दादी के किरदार में नजर आने वाले एक्टर अली असगर को ऑडियंस ने बहोत पसंद किया था। अली अक्सर दादी या दादा का किरदार निभाते और शो देखने वाली ऑडियंस को एंटरटेन करते। लेकिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद के बाद ये टीम पूरी तरह से टूट गई। कपिल के शो पर फिर दोबारा उन पुराने किरदारों की वापसी नहीं हुई। लेकिन हाल में इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में एक्टर ने कपिल के शो पर वापसी पर बड़ी बात कही।

    अली से जब पूछा गया है कि वो वापस आयेंगे कभी। उन्होंने कहा कि अगर ये होना होगा तो हो जायेगा। मज़ा तो तब आएगा जब पुरानी टीम वापस जम जाए।आगे जब अली से पूछा गया कि कपिल से कभी कॉल आया? इस पर एक्टर ने कहा कि जब से वो हुआ था जब से उनसे कोई मुलाकात नहीं हुई। तो पता नहीं, अभी तो मैं रियल करैक्टर ही कर रहा हूं। अली की इन बातों से तो लग रहा है कि वो कपिल के साथ हुए पुराने विवाद को अभी तक भूले नहीं है।

    बता दें, साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कपिल और सुनील ग्रोवर की फ्लाइट में लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई के बाद सुनील से शो पर कभी वापसी नहीं की। इसी वजह के चलते अली असगर ने भी शो छोड़ दिया था। कुछ सालों बाद बताया गया कि असली लड़ाई तो शो में चंदू का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर और कपिल की हुई थी। सुनील बचाव में बीच में आये थे जिसका खामियाजा उन्हें कपिल की फटकार और घमंड से करना पड़ा था। हालांकि, इस घटना के बाद कपिल का शो भी बुरी तरह से बंद हुआ था। उन्हें नशे की हालत में देखा गया। डिप्रेशन की बात भी सामने आई। लेकिन कॉमेडियन ने पुरानी गलतियों को भूलते हुए नए तरीके से अपनी शुरुआत की और नई टीम स्थापित की।

    Tags