अमिताभ बच्चन के घर का नाम कैसे पड़ा 'प्रतीक्षा', केबीसी 14 में किया खुलासा

    अमिताभ बच्चन ने बीते एपिसोड में अपने बंगले के बारे में बताया। उन्होंने इसके नाम प्रतीक्षा का राज खोला कि ये नाम आखिर कैसे पड़ा। प्रतीक्षा नाम बिग बी के बाबूजी ने रखा था।

    अमिताभ बच्चन के घर का नाम कैसे पड़ा 'प्रतीक्षा', केबीसी 14 में किया खुलासा

    अमिताभ बच्चन के वैसे तो मुंबई में कई घर हैं लेकिन उनका घर 'प्रतीक्षा' बेहद खास है। अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और पूरा परिवार पहले इसी घर में रहा करता था। ये जुहू के पास स्थित है। लेकिन पिता के निधन के बाद अमिताभ बच्चन ने पास में ही एक और बंगला खरीदा जिसका नाम जलसा है। अब बिग बी का पूरा परिवार इसी बंगले में रहता है। हालांकि प्रतीक्षा के नाम को लेकर एक दिलचस्प किस्सा है कि अमिताभ के बंगले का ये नाम आखिरकार क्यों पड़ा। इसका खुलासा अमिताभ बच्चन ने केबीसी 14 में किया।

    दरअसल बीते एपिसोड में पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट हुआ। इसके बाद सही जवाब देकर प्रख्यात शेट्टी हॉट सीट पर बैठे। बिग बी ने इस स्टूडेंट को जनता से मिलवाया और उनकी प्रख्यात की बहन प्रतीक्षा को भी। इस नाम पर बिग बी को अपना बंगला याद आ गया। और उन्होंने बताया कि उनके घर का नाम प्रतीक्षा क्यों है। अमिताभ बच्चन ने कहा, ''लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने अपने घर का नाम प्रतीक्षा क्यों रखा, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने ये नाम नहीं चुना था, बल्कि मेरे पिता ने इसे चुना था। मैंने अपने पिता से सवाल किया कि, आपने प्रतीक्षा नाम क्यों रखा? तब उन्होंने बताया कि, उनकी एक कविता है, जिसकी एक लाइन कहती है, स्वागत सबके लिए है पर नहीं है किसी के लिए प्रतीक्षा।” बिग बी के दो बंगलों के अलावा मुंबई में ही अपार्टमेंट हैं। इसके अलावा उनके कई और शहरों में भी घर हैं। 

    फिलहाल अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफोर्म कर रही है। इसके बाद बिग बी प्रभास और दीपिका के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के में भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। दीपिका के साथ उनकी एक और फिल्म लाइनअप मे है। इस फिल्म का नाम द इंटर्नशिप है। पहले इसमें ऋषि कपूर को कास्ट किया गया था लेकिन उनके निधन के बाद इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट कर लिया गया।

    Tags